विशेष संवाददाता चिमन लाल
रोहतक, 27 मार्च
जिला रेडक्रॉस सोसायटी की अस्पताल कल्याण समिति की चेयरपर्सन एवं उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा की धर्मपत्नी प्रियंका ने कहा कि समाज में थैलेसीमिया से प्रभावित बच्चों के बहुमूल्य जीवन को बचाने के लिए हर पात्र व्यक्ति रक्तदान के लिए हमेशा तैयार रहे। रक्तदान से एकत्रित रक्त को जरूरतमंद व्यक्तियों को देकर उनकी बहुमूल्य जिंदगी बचाने का पुण्य कार्य किया जाता है। रक्तदान से बढक़र कोई दान नहीं है। इससे जरूरतमंद व्यक्ति को नई जिंदगी मिलती है। अस्पताल कल्याण समिति की चेयरपर्सन प्रियंका ने स्थानीय रेडक्रॉस भवन में जिला रेडक्रॉस समिति एवं राष्ट्र देवो भव: मिशन के सांझा प्रयास से आयोजित किए गए रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया तथा उपस्थितगण का आह्वान किया कि वे मानवता के कल्याण के इस कार्य में बढ़चढक़र योगदान दें। जिला रोहतक रक्तदान के क्षेत्र में राज्य भर में एक अलग पहचान रखता है, जहां पीजीआई ब्लड बैंक की टीम द्वारा सामाजिक संगठनों के सहयोग से हजारों यूनिट एकत्रित किया जाता है। इसके कारण राज्य भर से पीजीआई में आने वाले मरीजों को रक्त उपलब्ध हो पाता है।
उन्होंने सामाजिक संगठनों की सराहना करते हुए कहा कि इन्ही संस्थाओं के सहयोग से थैलेसीमिया से प्रभावित बच्चों को समय पर रक्त उपलब्ध हो रहा है। कार्यक्रम के दौरान 50 से अधिक युवाओं ने अस्पताल कल्याण समिति की आजीवन सदस्यता भी ग्रहण की व रेडक्रॉस की गतिविधियों का गांव-गांव जाकर प्रचार प्रसार करने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि जीवन में रक्तदान एक ऐसा दान है, जो किसी के जीवन को बचाता है और रक्तदान करने वाले व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाता है। उन्होंने इस अवसर पर रक्तदाताओं को सम्मानित करते हुए कहा कि वे रक्तदान को जीवन का हिस्सा बनाए। इस अवसर पर फस्र्ट एड होम नर्सिंग की ट्रेनिंग करने वाले एवं आईटीआई से भी 50 से अधिक युवाओं ने अपना पंजीकरण करवाया और नियमित रक्त दाता बनने के लिए संकल्प लिया। अनेक सामाजिक कार्यकर्ता भी इस अवसर पर रक्तदान करने के लिए पहुंचे और रक्तदान किया। उन्होंने रेडक्रॉस समिति द्वारा किए जा रहे कार्यो की सराहना भी की। कार्यक्रम में राष्ट्र देवो भव: मिशन के संचालक बाबा सुखा शाह ने अस्पताल कल्याण समिति की चेयरपर्सन प्रियंका को स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव श्याम सुंदर, जिला प्रशिक्षण अधिकारी रवि दत्त, आजीवन सदस्य डॉ. लतेश, जेपी गौड़, विकास, जगत सिंह गिल, सतीश कुमार प्रजापति, वाईआर स्टूडेंट पिंकी, अमन, वंशिका, कोमल, राखी, रेडक्रॉस समिति से प्रीति, आशीष, तान्या सहित युवा अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।