रोहतक:क्राइम व क्रिमिनल्स पर नकेल कसने व संदिग्ध गतिविधियों पर निगाह रखने के लिए किए सुरक्षा सहायक नियुक्त

रोहतक

आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने तथा संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी निगाह रखने के लिए रोहतक रेंज के अंतर्गत चारों जिला में सुरक्षा सहायकों की नियुक्ति की गई है। क्राइम व क्रिमिनल्स पर नकेल कसने तथा प्रत्येक गतिविधि पर कड़ी निगाह रखने के लिए रोहतक रेंज पुलिस द्वारा रेंज के चारों जिला रोहतक, झज्जर, भिवानी तथा चरखी दादरी में अलग-अलग सुरक्षा एजेंट नियुक्त किए गए हैं। पुलिस महानिरीक्षक श्री राकेश कुमार आर्य के दिशा निर्देशानुसार रेंज में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने तथा संदिग्ध गतिविधियों पर खुफिया तौर पर नजर रखने के लिए सुरक्षा एजेंट्स को तैनात किया गया है। रेंज के अंतर्गत चारों जिला में अलग-अलग निर्धारित एरिया में खुफिया तौर पर प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखने के लिए सिक्योरिटी एजेंट तैनात किए गए हैं। सभी सिक्योरिटी एजेंट्स का मुख्य कार्य अपराध, आपराधिक  एवं संदिग्ध गतिविधियों तथा धरना प्रदर्शन पर निगाह रखने व उनके के संबंध में खुफिया तौर पर जानकारी एकत्रित करना रहेगा। इसके अतिरिक्त सुरक्षा सहायक थाना चौकियों में तैनात ऐसे पुलिस कर्मचारियों की कार्यकुशलता पर भी निगाह रखेंगे। संगठित अपराधो को रोकने तथा आपराधिक गैंग्स की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस को और अधिक सतर्क रहना होगा, ऐसी गतिविधियों को रोकने के लिए खुफिया जानकारी जुटाने के लिए सतर्क रहना जरूरी है।

सोमवार को रोहतक रेंज के पुलिस महानिरीक्षक राकेश कुमार आर्य ने नवनियुक्त सुरक्षा सहायकों की बैठक ली। बैठक में एक-एक करके सभी सुरक्षा एजेंट्स का परिचय लिया गया। बैठक में उन्होंने कहा अपराध पर अंकुश लगाने को हर तरह की खुफिया जानकारी तथा पब्लिक में तालमेल बेहद जरूरी है। पुलिस का हर जवान अपनी जिम्मेदारी का ईमानदारी से पालन करे। संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर उसके सम्बन्ध में हर तरह की जानकारी एकत्रित करें। उन्होंने ड्यूटी के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने को कहा। क्षेत्र में नशे के अवैध कारोबार को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने इसमें लिप्त लोगों पर नजर रखने के साथ ही समुचित कार्रवाई कराने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *