रोहतक पुलिस की नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्यवाही, 6 माह के दौरान 88 आरोपी गिरफ्तार

विशेष संवाददाता चिमन लाल

आरोपियों से करीब 1043 किलोग्राम से ज्यादा नशीला पदार्थ, 150 टेबलेट, 149 बोतल विनरेक्स, 7 किलोग्राम से ज्यादा अफीम के पौधे बरामद

रोहतक

रोहतक पुलिस द्वारा अपराध की रोकथाम व अपराधियों के धरपकड़ के लिए निरंतर कार्यवाही की जा रही है। रोहतक पुलिस ने साल 2025 मे छः माह के दौरान नशीले पदार्थों की तस्करी के 88 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। रोहतक पुलिस द्वारा सराहनीय कार्य करते हुए नशीले पदार्थो की तस्करी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुये नकेल कसने का काम किया है। माह जनवरी 2025 से लेकर जून माह 2025 तक रोहतक पुलिस द्वारा नशीला पदार्थों की तस्करी के 54 मामले एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किए गए। जिनमें 88 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया। रोहतक पुलिस द्वारा लाखों रुपये की कीमत के नशीले पदार्थो को जब्त किया गया। पुलिस द्वारा उपरोक्त अवधि के दौरान 9 किलो 482 ग्राम चरस, 4 किलो 904 ग्राम अफीम, 987 किलो 0.28 ग्राम पॉपी हस्क, 41 किलो 697 ग्राम गांजा, 262 ग्राम 946 मिलीग्राम हेरोइन, प्रतिबंधित 149 बोतल विनरेक्स, 150 टेबलेट व 7 किलो 480 ग्राम अफीम के पौधे बरामद करने में सफलता हासिल की गई है। रोहतक पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहे है। अभियान के तहत जिला पुलिस थाना एवं चौकी स्तर पर आमजन को नशे के दुष्प्रभाव एवं बचाव बारे जागरुक किया जा रहा है। नशीलो पदार्थो की तस्करी करने वालो के खिलाफ कडी कार्यवाही की जा रही है। आमजन से अपील अगर कोई भी व्यक्ति आपके आस-पास कहीं पर भी कोई अवैध नशीला पदार्थ बेचता है तो आप उसकी सूचना डायल 112 पर दें। सूचना देने वाले का नाम पता गुप्त रखा जाएगा। है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *