विशेष संवाददाता चिमन लाल
झुग्गी-झोपडी व किराये पर रह रहे व्यक्तियो की गहनता से की जा रही है जांच
रोहतक
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रोहतक पुलिस द्वारा निरंतर सर्चिंग एवम कॉम्बिंग अभियान चलाया जा रहा है। रोहतक पुलिस की अलग-अलग टीमो द्वारा झुग्गी-झोपड़ी, किराये पर रह रहे व्यक्तियो इत्यादि स्थानों पर गहनता से चेकिंग की जा रही है। संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई। सभी थाना टीम ने अपने अधिकृत एरिया मे व्यक्तियों के आईडी संबंधित दस्तावेज चेक किए गए। किराए पर रह रहे लोगो की संबंधित थाना मे भेजकर तस्दीक की जा रही है। अजनबी व्यक्तियों के पर्चे काट कर संबंधित थाना से जांच कराई जा रही है। पुलिस टीम द्वारा सुबह व सायं दोनों समय कॉम्बिंग व सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है। किसी भी व्यक्ति द्वारा संदिग्ध गतिविधि पाई जाये तो तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचित करेगे। सभी प्रभारी थाना/चौकी के नेतृत्व मे थाना के एरिया मे सर्चिंग एवं कॉम्बिंग अभियान चलाया जा रहा है।
रोहतक पुलिस द्वारा आमजन से अपील की जाती है कि आपके आसपास कोई संदिग्ध व्यक्ति रहता है तो उसकी सूचना तुरंत संबंधित व नजदीकी थाना/चौकी में दे। अगर आपको कोई संदिग्ध वस्तु या वाहन मिलता है तो इसकी सूचना भी डायल 112 या तुरंत संबंधित नजदीकी थाना/चौकी में दे। इसके अलावा आमजन रोहतक पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर 01262-228113 पर भी सूचने दे सकते है। रोहतक पुलिस द्वारा सूचना पर तुरंत कार्यवाही की जाएगी तथा सूचना देने वाले की पहचान भी गुप्त रखी जायेगी।