रोहतक: 14 अगस्त 2023
पुलिस महानिरीक्षक रोहतक रेंज रोहतक श्री राकेश कुमार आर्य ने स्वाधीनता दिवस की 77वीं वर्षगांठ के पावन अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी हैं। साथ ही उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों को नमन करते हुए देश व प्रदेश की खुशहाली और उन्नति की कामना भी की है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस युवाओं के लिए स्वाधीनता के गौरव को महसूस करने का दिन है। उन असंख्य स्वतंत्रता सेनानियों और क्रांतिकारियों को कृतज्ञता के साथ याद करने का दिन है, जिन्होंने हमें आज़ादी दिलाने के लिए संघर्ष, त्याग और बलिदान के महान आदर्श प्रस्तुत किए। उनके बलिदान के बल पर ही हम सब आज एक लोकतांत्रिक देश के निवासी हैं। उन असंख्य अमर-सेनानियों के बलिदान और त्याग के बल पर ही हमें यह पुनीत दिन देखने का अवसर मिला है। उनका पुण्य स्मरण करना हम सबका नैतिक कर्त्तव्य है। स्वतंत्रता दिवस के शुभ आगमन पर आईजी श्री राकेश कुमार आर्य ने हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस वर्ष हम मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम को व्यापक रूप से मना रहे हैं, जिसमें हमारा प्रयास है कि देश की मिट्टी से जुड़ कर, यहां जो भी वीर हुए हैं चाहे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हो चाहे सेना के जवान हो या पुलिस के हो अथवा किसी ने भी अपने कर्तव्य के पथ पर अपने प्राणों की आहुति दी। उनका स्मरण करें, अपना प्रेरणा स्रोत बनाए, साथ ही विकसित राष्ट्र बनाने के लिए हम सभी संकल्प लें और अपने कर्तव्य का अच्छे से निर्वहन करें। आजादी की 77वीं वर्षगांठ को अमृत महोत्सव के रूप में उत्साह एवं गर्व के साथ मनाया जा रहा है। क्षेत्र की शांति, समृद्धि, सुरक्षा एवं विकास हेतु अपना सर्वोचत्तम बलिदान देने वाले वीर शहीदों एवं नागरिकों को स्मरण करते हुए नमन किया। आपको पुनः स्वतंत्रता दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।