रोहतक रेंज पुलिस का अपराधियों पर स्टीक निशाना, दो माह में 04 मोस्टवांटेड सहित 231 आरोपी गिरफ्तार

अति वांछित दोषियों को पकड़ने वाले पुलिस जवानों का उचित इनाम देकर किया जाएगा सम्मान: आईजी राकेश कुमार आर्य

रोहतक रेंज पुलिस द्वारा वांछित, अति वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया गया। विभिन्न आपराधिक मामलों में वांछित/अति वांछित आरोपियों को पकड़ने के लिए रोहतक रेंज पुलिस द्वारा चलाया गया अभियान सफल रहा है। विशेष अभियान के दौरान रोहतक रेंज पुलिस ने वर्ष 2023 के प्रथम दो माह के दौरान 04 मोस्टवांटेड बदमाशों सहित 231 आरोपियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। जघन्य अपराधों में अतिवांछित दोषियों को पकड़ने के लिए इनाम भी घोषित किया गया था। वांछित/अति वांछित दोषियों/आरोपियों की धरपकड़ के लिए चलाए गए अभियान के तहत रोहतक रेंज के अंतर्गत 04 जिलों की पुलिस द्वारा स्टीक कार्रवाई करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया गया। पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा की गई कार्रवाई रोहतक रेंज एवं राज्य में अपराध दर पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान का एक हिस्सा है। एक जनवरी 2023 से शुरू हुई कार्रवाई के तहत रोहतक रेंज में 04 मोस्ट वांटेड अपराधियों सहित 75 उद्घोषित अपराधियों, 151 बेल जंपर्स तथा एक पैरोल जम्पर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्त में आए अति वांछित आरोपियों में से कई पिछले लंबे समय से फरार चल रहे थे।

                  रोहतक मंडल के पुलिस महानिरीक्षक श्री राकेश कुमार आर्य ने कहा कि अपराध व अपराधियों के खिलाफ पुलिस की रणनीति स्पष्ट है, कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वाले किसी किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। रेंज की पुलिस ने बेहतरीन कार्य किया है। पकड़े गए आरोपियों/दोषियों में  रोहतक पुलिस ने 02 मोस्ट वांटेड, 20 पीओ व 49 बेलजम्पर ,  झज्जर पुलिस ने 02 मोस्ट वांटेड, एक अति वांछित पैरोल जम्पर दोषी, 28 पीओ व 83 बेलजम्पर,  भिवानी पुलिस ने 06 पीओ व 08 बेलजम्पर तथा चरखी दादरी पुलिस ने 21 पीओ व 11 बेलजम्पर को गिरफ्तार किया। पुलिस प्रमुखों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर पुलिस द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने में हासिल किया गया अपेक्षित परिणाम रेंज के चारों जिला पुलिस प्रमुखों द्वारा की गई कड़ी मेहनत के कारण ही संभव हो पाया है, जिन्होंने अपनी पुलिस टीमों के साथ अपराधियों को सलाखों के पीछे डालकर उनके अंजाम तक पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि अतिवांछित अपराधियों को पकड़ने वाले पुलिस जवानों का उचित इनाम व प्रशंसा पत्र देकर सम्मान किया जाएगा। पुलिस अपराध दर के साथ-साथ कुख्यात और मोस्ट वांटेड अपराधियों का पता लगाकर उन्हें अंजाम तक पंहुचाने के लिए लगातार प्रयासरत है। रेंज की पुलिस द्वारा मोस्टवांटेड, पीओ, बेल जंपर्स व अन्य दोषियों को पकड़ने के लिए गंभीरता से कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *