रोहतक रेंज पुलिस की 347 गश्त पार्टियों ने सार्वजनिक स्थानों पर मौजूद रहकर चलाया जनसंपर्क अभियान

गश्त व नाकों पर चैकिंग के दौरान नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर किए गए अनेक वाहनों के चालान

शुक्रवार को सार्वजनिक स्थानों, भीड़भाड़ वाले बाजारों व सड़कों पर मौजूद रहकर रोहतक रेंज पुलिस के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा आमजन को सुरक्षा का एहसास कराने के लिए “पुलिस उपस्थिती दिवस” मनाया गया। पुलिस प्रजेंस डे के तहत रोहतक रेंज के अंतर्गत चारों जिलों रोहतक, झज्जर, भिवानी व चरखी दादरी में बड़ी संख्या में पुलिस के जवानों द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर गश्त के दौरान मौजूद रहकर विशेष जनसंपर्क अभियान चलाया गया। इस दौरान संदिग्ध एवं नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों की चैकिंग भी की गई। पुलिस उपस्थिति दिवस के दौरान पुलिस की विभिन्न टीमों ने आमजन के रूबरू होते हुए उन्हें ऑनलाइन साइबर क्राइम, किरायेदारों की पुलिस वैरिफिकेशन करवाने, यातायात नियमों की पालना करने व नशे के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक किया गया। अभियान के तहत चिन्हित स्थानों पर तैनात जवानों द्वारा आमजन के बीच पुलिस की उपस्थिति दर्ज कराते हुए सुरक्षा का एहसास करवाया। पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री प्रशांत कुमार अग्रवाल के आदेश अनुसार व पुलिस महानिरीक्षक रोहतक रेंज रोहतक श्री राकेश कुमार आर्य के दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए रोहतक रेंज पुलिस द्वारा डे डोमिनेशन के तहत विशेष जनसंपर्क अभियान चलाया गया। 24 मार्च को सुबह 09 बजे से सायं 03 बजे तक 06 घण्टे के दौरान रेंज के चारों जिलों के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर करीब 2500 जवानों ने जनसंपर्क अभियान के तहत अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। पुलिस दृश्यता दिवस के तहत पुलिस की 347 टीमों द्वारा विशेष रूप से शहरी व ग्रामीण आबादी वाले क्षेत्रों में गश्त के दौरान जनसंपर्क करके आमजन को नशा के दुष्प्रभाव व साइबर क्राइम के संबंध में जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। इस दौरान पुलिस की टीमों द्वारा नशा सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव के प्रति सजग करते हुए लोगों को हर तरह के नशे को छोड़ने बारे प्रोत्साहित किया गया। सार्वजनिक स्थानों पर आमजन के रूबरू होते हुए पुलिस की विभिन्न टीमों ने आपात समय में त्वरित पुलिस सहायता के लिए लगातार 24 घंटे उपलब्ध डायल 112 हेल्पलाइन नंबर पर डायल करने तथा साइबर अपराधों से बचाव व इंटरनेट का इस्तेमाल करते समय सतर्कता रखने बारे जागरूक किया गया। नाके व गश्त के दौरान पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों तथा वाहनों की जांच भी की गई। पुलिस उपस्थिति दिवस (डे डोमिनेशन) अभियान का मुख्य उद्देश्य आमजन में पुलिस की मौजूदगी दर्ज कराते हुए सुरक्षा का एहसास कराना रहा।

             पुलिस प्रेजेंस डे के तहत 06 घंटे चलाए गए अभियान में करीब 2500 पुलिस अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे। अभियान के दौरान रेंज के अंतर्गत 741 सड़क मार्गों पर निगाह रखते हो कवर किया गया। इस दौरान 214 मार्केट व 219 चिन्हित स्थानों पर पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा पैदल गश्त करते हुए निगरानी की गई। चैकिंग के दौरान पुलिस की विभिन्न टीमों ने ट्रिपल राइडिंग, बुलेट पटाखा मोटरसाइकिलों, ब्लैक फिल्म लगी गाड़ियों तथा यातायात के अन्य नियमों की अवहेलना करने वाले वाहनों के चालान भी किए गए। उन्होंने कहा कि पुलिस हर समय लोगों की जान व माल की सुरक्षा को लेकर सजग व प्रतिबध है। क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस गंभीरता से प्रयासरत है। आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस के स्तर पर सुरक्षा के हर संभव प्रयास जारी है। क्षेत्र में कानून व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने को लेकर आमजन से भी पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *