आईजी राकेश आर्य के दिशा निर्देश अनुसार अभियान के तहत जुलाई माह में 44 मामलों में 60 आरोपी गिरफ्तार, भारी मात्रा में नाजायज असलाह बरामद
आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए रोहतक रेंज पुलिस ने अभियान चलाकर नाजायज असलाह रखने वालों पर शिकंजा कसते हुए अनेक आरोपियों को काबू किया। अवैध असलाह रखने वाले दोषियों की धरपकड़ के लिए रोहतक रेंज की पुलिस द्वारा बीते जुलाई माह में विशेष मुहिम चलाई गई। आईजी श्री राकेश कुमार आर्य के दिशा निर्देश अनुसार चलाई गई मुहिम के तहत रेंज के अंतर्गत चारों जिलों रोहतक, झज्जर, भिवानी तथा चरखी दादरी की अलग-अलग पुलिस टीमों द्वारा अवैध असलाह के साथ अनेक आरोपियों को काबू करने में कामयाबी हासिल की गई। अभियान के तहत पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा बीते जुलाई माह के दौरान शस्त्र अधिनियम के तहत रोहतक रेंज के अलग-2 थानों में 44 मामले दर्ज किए गए। रेंज के विभिन्न थानों में दर्ज उपरोक्त मामलों में नाजायज असलाह के साथ 60 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। अवैध हथियार रखने वालों तथा नाजायज़ हथियार बेचने के अवैध धंधे में संलिप्त दोषियों के खिलाफ कारवाई करने के लिए विशेष रूप से कड़े दिशा निर्देश किए गए थे। अभियान के तहत पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा चिन्हित संदिग्ध व सार्वजनिक स्थानो पर लगातार निगरानी रखते हुए औचक कार्यवाही अमल में लाई गई। अभियान के तहत पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा अलग अलग स्थानों पर असामाजिक, शरारती तत्वों, संदिग्ध वाहनों तथा व्यक्तियों पर विशेष नजर रखते हुए चैकिंग गई। पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा अलग-अलग स्थानों से नाजायज असलाह के साथ उपरोक्त अवधि के दौरान 60 आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की गई। रेंज पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध असलाह बरामद हुआ। उपरोक्त 44 मामलों में पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 51 देशी पिस्तौल, 02 देशी राइफल (डोगा), 95 जिंदा कारतूस,15 मैगजीन व एक चाकू बरामद हुए। रोहतक रेंज के अंतर्गत चारों जिलों के विभिन्न स्थानों से अवैध असलाह के साथ पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ संबंधित एरिया के थाना में शस्त्र अधिनियम की धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए अलग-अलग आपराधिक मामले दर्ज किए गए।
पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री प्रशांत कुमार अग्रवाल के आदेश अनुसार व पुलिस महानिरीक्षक रोहतक रेंज, रोहतक श्री राकेश कुमार आर्य के दिशा निर्देशानुसार नाजायज असलाह को पकड़ने के लिए रोहतक रेंज पुलिस द्वारा चलाया जा रहा अभियान लगातार जारी है। बीते जुलाई माह में चलाए गए विशेष अभियान के तहत रेंज के अन्तर्गत रोहतक जिला में दर्ज 14 मामलों में 19 आरोपी, झज्जर में 17 मामलों में 17, भिवानी में 09 मामलों में 18 तथा चरखी दादरी जिला में 04 मामलों में 06 आरोपियों को अवैध असलाह के साथ काबू किया गया। पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा अपने-2 कार्यक्षेत्र में किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधि को रोकने तथा नाजायज हथियारों की बरामदगी के लिये सतर्कता के साथ हर सम्भव कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। अवैध असला से संबंधित कोई भी सूचना मिलते ही रेंज की फील्ड इकाईयों द्वारा अविलंब कार्रवाई अमल में लाई जाती हैं, जिसके परिणामस्वरूप रोहतक रेज के अंतर्गत चारों जिलों में भारी मात्रा में नाजायज असला को बरामद किया गया। अवैध हथियार रखने वाले दोषियों की धरपकड़ के साथ-साथ अवैध हथियारों के सप्लायर को पकड़ने के लिए चलाया जा रहा अभियान लगातार जारी है।