रोहतक शहर में स्नैचिंग व लूट की वारदातो को अंजाम देने वाले दो आरोपी मुठभेड़ के बाद काबू

विशेष संवाददाता चिमन लाल

किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक मे खडे थे आरोपी, पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर आरोपी ने की फायरिंग

रोहतक

प्रभारी सीआईए-1 स्टाफ निरीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि दिनांक 20.02.2025 क़ो मोटरसाईकिल पर सवार युवको द्वारा जिला रोहतक मे स्नैचिंग/लूट की तीन वारदातो को अंजाम देने बारे सूचना मिली। पुलिस अधीक्षक श्री नरेन्द्र बिजारणिया के दिशा निर्देशोनुसार जिला पुलिस द्वारा तत्परात से कार्यवाही करते हुये सभी प्रभारी थाना/चौकी, सीआईए स्टाफ की टीमों ने अपने-2 एरिया में नाकाबन्दी व गश्त शुरु की। दिनांक 21.02.2025 की रात के समय सीआईए-1 स्टाफ की टीम को सूचना मिली की अपाचै मोटरसाइकिल सवार युवक किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक मे सुनारिया जेल रोड पर खडे है। सूचना मिलने पर तुंरत उप.नि सत्यवान के नेतृत्व मे टीम का गठन किया गया जिसमे स.उप.नि अमित, स.उप.नि प्रवीन, स.उप.नि अनिल, मुख्य सिपाही महावीर, मुख्य सिपाही योगेन्द्र को शामिल किया गया। सीआईए-1 स्टाफ की टीम को सुनारिया जेल रोड पर करीब एक किलोमीटर चलने पर अपाचे मोटरसाइकिल के पास खडे दो युवक दिखे। युवक पुलिस की गाडी को देखकर मोटरसाइकिल पर सवार होकर भागने लगे। युवको को सायरन बजाकर रुकने बारे चेतावनी दी गई। युवको ने मोटरसाइकिल की स्पीड और बढा दी। मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे युवक ने पुलिस टीम पर फॉयर किया जो गाडी मे कंडक्टर साइड शीशे पर लगी। पुलिस टीम ने गाडी को मोटरसाइकिल को आगे लगाकर मोटरसाइकिल को रोका। मोटरसाइकिल का संतुलन बिगडने के कारण मोटरसाइकिल चालक मोटरसाइकिल के नीचे दब गया। मोटरसाइकिल पर पीछे बैठा युवक भागने लगा। पुलिस टीम ने युवक का पीछा कर चेतावनी दी। पुलिस टीम द्वारा हवाई फॉयर कर रुकने बारे कहा। चेतावनी के बाद युवक ने पुलिस टीम पर फॉयरिंग कर दी। गोली उप.नि. सत्यवान की बुलेटप्रूफ जैकट मे लगी व एक गोली जमीन मे लगी। पुलिस टीम ने बहादुरी व तत्परता से कार्यवाही करते हुए युवक पर सेल्फ़ डिफेंस मे पैरो की तरफ फॉयर करते हुए काबू किया। युवक पैर मे गोली लगने के कारण घायल अवस्था मे नीचे गिर गया। घायल युवक की पहचान नीरज उर्फ शुटर निवासी शिवाजी कालोनी रोहतक व मोटरसाईकिल चालक की पहचान नवीन उर्फ भोलू निवासी शीतलनगर रोहतक के रुप मे हुई। नीरज को ईलाज के लिये पीजीआईएमएस रोहतक मे दाखिल कराया गया।
उन्होंने बताया कि आरोपियो ने दिनांक 20.02.2025 को सेक्टर-4 एक्सटैन्सन मे पिस्तौल की नोक पर एक महिला के गले से सोने की चैन तोडने, जिसके बाद लक्ष्मीनगर रोहतक से महिला के गले से सोने की चैन तोडने व हिसार बाईपास से एक आदमी से पिस्तोल की नोक पर एक लाख रुपये लूटने की वारदात को अंजाम दिया था। सीआईए-1 स्टाफ की टीम ने तत्परता से कार्यवाही करते हुये आरोपियो को काबू किया है। जांच मे सामने आया कि आरोपियो के खिलाफ पहले भी छीना झपटी, चोरी, एनडीपीएस एक्ट व शस्त्र अधिनियम के तहत 4/4 मामले दर्ज है। आरोपियो ने अपने तीसरे साथी के साथ मिलकर स्नैचिंग व लूट की वारदात को अंजाम दिया है। वारदातो मे शामिल रहे तीसरे आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *