लावारिस हालत में मिली भैंसों को किया उनके मालिक पशुपालक के सुपुर्द

बहादुरगढ़

झज्जर पुलिस एक टीम द्वारा गश्त के दौरान लावारिस हालत में मिली भैंसों को सकुशल उसके पशुपालक मालिक के हवाले किया गया। थाना आसौदा के अंतर्गत पुलिस चौकी प्रभारी मांडोठी सहायक उपनिरीक्षक रणदीप सिंह की टीम द्वारा गांव रेवाड़ी खेड़ा के एरिया से लावारिस हालत में मिली भैंसों को मौजिज व्यक्तियों की मौजूदगी में भैंसों को पशुपालक मालिक के हवाले किया गया। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस चौकी प्रभारी मांडोठी सहायक उपनिरीक्षक रणदीप सिंह ने बताया कि जिला में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए एसपी डॉ अर्पित जैन द्वारा प्रत्येक गतिविधि पर निगाह रखने के लिए गश्त करने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देश अनुसार गश्त पर मुस्तैदी से तैनात पुलिस की टीम द्वारा गांव रेवाड़ी खेड़ा के एरिया से लावारिस हालत में 6 भैसों को बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि 19 अप्रैल 2023 को समय करीब 2:00 बजे रात को पुलिस चौकी की टीम को गश्त के दौरान गांव रेवाड़ी खेड़ा में 06 भैंस लावारिस हालत में मिली थी। लावारिस हालत में मिली सभी भैंसो को पुलिस चौकी की टीम द्वारा सुरक्षित स्थान पर रखकर चारे का इंतजाम किया गया। चौकी की टीम द्वारा आसपास के गांव के मौजिज व्यक्तियों के माध्यम से भैसों के मालिक बारे पता लगाने का प्रयास करने पर मालूम हुआ कि उपरोक्त सभी भैंस पशुपालक समुंदर पाल निवासी गांव छारा की हैं। जिसके पश्चात भैंसों की बरामदगी बारे पशु मालिक को सूचना देकर गांव रेवाड़ी खेड़ा में बुलाया गया। गांव रेवाड़ी खेड़ा पहुंचकर पशु मालिक ने बतलाया कि उसकी भैसे कल 18 अप्रैल 2023 को गांव छारा से गुम हो गए थे। मौका पर मौजिज व्यक्तियों व पंचायत के सामने सभी छह भैसो को सुरक्षित पशु मालिक के हवाले किया गया। सभी छह भैसों को सुरक्षित पाकर गांव रेवाड़ी खेड़ा की पंचायत व गांव छारा निवासियों ने पशु मालिक को बड़े नुकसान से बचाने के लिए झज्जर पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *