झज्जर
झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा एक नाबालिक सहित दो आरोपियों को चोरी के मामले में काबू किया गया है। झज्जर शहर के मंडी मोहल्ला क्षेत्र में स्थित एक घर से मोबाइल फोन व लैपटॉप चोरी होने की सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग सहित दो आरोपियो को काबू किया गया। मामले की जानकारी देते हुए कार्यवाहक थाना प्रबंधक शहर झज्जर उप निरीक्षक राजबीर सिंह ने बताया कि साहिल निवासी मंडी मोहल्ला झज्जर ने शिकायत देते हुए बताया कि 21/ 22 सितंबर 2023 की रात को उसने अपने घर पर लैपटॉप चार्जिंग पर लगा रखा था। सुबह करीब तीन चार बजे उसे गेट खड़कने की आवाज सुनाई दी तो उसने उठकर देखा कि दो लड़के दीवार को कूद कर भाग रहे हैं। उसने वापस आकर कमरे में देखा तो उसका लैपटॉप और मोबाइल फोन नहीं मिला। उपरोक्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना शहर झज्जर में चोरी का अपराधिक मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने बताया कि उपरोक्त मामले पर गहनता से कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग सहित दो आरोपियो को काबू किया गया। थाना में तैनात मुख्य सिपाही राकेश कुमार की टीम द्वारा गहनता से कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामले में नाबालिग सहित दो आरोपियो को झज्जर से काबू किया गया। पकड़े गये आरोपी की पहचान विजय निवासी कानूनगो मोहल्ला झज्जर के तौर पर हुई। प्राथमिक पूछताछ में आरोपियो ने उपरोक्त मामले का खुलासा किया। पकड़े गए नाबालिग आरोपी के कब्जे से चोरीशुदा मोबाइल फोन तथा पकड़े गए दूसरे आरोपी विजय के कब्जे से चोरी शुदा लैपटॉप बरामद हुआ। चोरी के उपरोक्त मामले में अवरुद्ध किए गए नाबालिग आरोपी को माननीय अदालत के आदेश अनुसार सुधार गृह फरीदाबाद भेजा गया। जबकि गिरफ्त में आए दूसरे आरोपी विजय को अदालत के आदेश अनुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।