कार्यक्रम में चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र के विधायक ऋतुराज झा , अखिलेशपति त्रिपाठी , पवन शर्मा एवं राजेश गुप्ता समेत एमसीडी के डिप्टी मेयर आले मोहम्मद इक़बाल , दिल्ली के ओबीसी आयोग के अध्यक्ष और पूर्व विधायक रहे मौजूद- गोपाल राय
दिल्ली के पर्यावरण एवं वन मंत्री गोपाल राय द्वारा आज चांदनी चौक दिल्ली लोकसभा के दिल्ली विश्वविद्यालय स्थित पोलो ग्राउंड से चौथे वन महोत्सव की शुरूआत की गई | कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण के प्रति रुचि रखने वाले युवाओं के लिए इंटर्नशिप पोर्टल https://internship.eforest.delhi.gov.in की शुरुआत की गई | श्री गोपाल राय ने बताया की इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य आज के युवाओ को वन एवं वन्य जीव विभाग की कार्यप्रणाली के बारे में जागरूक करना है | यह इंटर्नशिप कार्यक्रम युवाओ के द्वारा विभाग के लिए नई प्रौद्योगिकियों और तकनीकों की खोज करने में सहायता करेगा | कार्यक्रम में चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र के विधायक ऋतुराज झा , अखिलेशपति त्रिपाठी , पवन शर्मा एवं राजेश गुप्ता समेत एमसीडी के डिप्टी आलेय मोहम्मद इक़बाल , दिल्ली के ओबीसी आयोग के अध्यक्ष जगदीश यादव और पूर्व विधायक जीतेन्द्र सिंह तोमर ; पर्यावरण मित्र, आरडब्लूए के सदस्य और विभिन्न स्कूलों के ईको क्लब के बच्चों और शिक्षकों ने अपनी भागीदारी दर्ज कराई | केजरीवाल सरकार द्वारा इस साल लगभग 52 लाख से ज़्यादा पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया गया है | इसके अलावा 50 लाख पौधा / झाड़ी एनडीएमसी द्वारा लगाए जाएंगे |कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगो को विभाग द्वारा फ्री औषधीय पौधे भी बाटें गए |
दिल्ली के पर्यावरण एवं वन मंत्री गोपाल राय द्वारा वन महोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत पौधरोपण करके की गई | उसके बाद उपस्थित लोगो, बच्चों और अध्यापको को सम्बोधित करते हुए उन्होंने बताया कि दिल्ली के अंदर सीएम अरविंद केजरीवाल की सरकार बनने के बाद से लगातार प्रदूषण में गिरावट दर्ज की जा रही है और दिल्ली के अंदर हरित क्षेत्र (ग्रीन कवर ) में काफी इज़ाफ़ा देखा गया है | दिल्ली में जहाँ साल 2013 में हरित क्षेत्र 20 फीसद था वह केजरीवाल सरकार के प्रयासों के कारण, साल 2021 में बढ़कर 23.06 फीसदी हो गया है | इसी का नतीजा है की आज दिल्ली के प्रदूषण स्तर में पिछले 8 सालो में लगभग 30 प्रतिशत से ज़्यादा की कमी देखी गई है | प्रत्येक वर्ष वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत दिल्ली सरकार द्वारा ग्रीन एक्शन प्लान के तहत राज्य में वृक्षारोपण अभियान चलाया जाता है। इसी के चलते इस वर्ष समर एक्शन प्लान के बिन्दुओ में शामिल वृक्षारोपण महाअभियान को गति देने के लिए 9 जुलाई को आईएआरआई पूसा से शुरू हुए वन महोत्सव कार्यक्रम की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए चौथा वन महोत्सव कार्यक्रम चांदनी चौक दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में मना रहे है | हमारी सरकार दिल्ली के अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों में वृक्षारोपण और पौधा वितरण के ज़रिये वन महोत्सव को पूरी दिल्ली के साथ मिलकर मना रही है | इस नेक पहल में सरकार का साथ देने के लिए प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र से विभिन्न स्कूलों के बच्चे और अध्यापक भी मौजूद है | अगला वन महोत्सव कार्यक्रम 13 अगस्त को पड़पड़ गंज के उत्सव ग्राउंड में मनाया जाएगा |
उन्होंने बताया कि दिल्ली के ग्रीन बेल्ट को बढ़ाने और दिल्ली के प्रदूषण को कम करने के लिए हर साल वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है। केजरीवाल सरकार के दूसरे कार्यकाल यानी साल 2020 से जबसे हमारी सरकार बनी है 2022 – 23 तक 1 करोड़ 18 लाख पौधे लगाए गए है | इस वर्ष भी हमारी सरकार ने 52 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है जिसे 21 सम्बंधित विभागों की हरित एजेंसियो के द्वारा पूरा किया जाएगा | इसके अलावा लगभग 50 लाख पौधे/झाड़ी एनडीएमसी लगाएगी।
दिल्ली की 14 सरकारी नर्सरियो से निःशुल्क औषधीय पौधे भी बाटें जा रहे है ताकि लोग अपने- अपने घरो में वृक्षारोपण कर दिल्ली के हरित क्षेत्र को बढ़ावा देने में सहभागिता दे सकेंगे |इस साल लगभग 6 लाख से ज़्यादा निःशुल्क पौधे वितरित किये जाएंगे।
पर्यावरण एवं वन मंत्री गोपाल राय ने उपस्थित सभी लोगों को पर्यावरण की महत्ता समझाते हुए शपथ ग्रहण करवाई और अपील करते हुए कहा की राज्य को हरा भरा रखने के लिए ज़्यादा से पौधे लगाए | क्योकि भविष्य में क्लाइमेट चेंज और ग्लोबल वार्मिंग जैसी समस्याओ से निपटने के लिए आज ज़रूरी है की पर्यावरण के साथ संतुलन बनाया जाए | इस वृक्षारोपण महाअभियान के ज़रिये हम अपनी आने वाली पीढ़ी को जागरूक करने का भी कार्य कर रहे है | इसलिए सभी दिल्लीवासियों से निवेदन है की सरकार का साथ दे और पर्यावरण को और बेहतर बनाए |