बहादुरगढ़
सोमवार को गांव रोहद के राजकीय स्कूल में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान एसएचओ महिला थाना बहादुरगढ़ निरीक्षक राजेश कुमारी की टीम ने विद्यार्थियों को यातायात नियमों तथा नशे के दुष्प्रभाव बारे जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। यातायात नियमों की जानकारी व उनका पालन करने तथा नशे के दुष्प्रभाव के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गांव रोहद में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी देते हुए उनका पालन करने तथा नशे से दूर रहने बारे जागरूक किया गया। नशे के दुष्प्रभाव से बचाने तथा सड़क दुर्घटना को रोकने व आमजन को सड़क सुरक्षा नियमों की पालना करने के प्रति जागरूक करने के लिए झज्जर पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया है। आमजन को यातायात नियमों के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक करने के लिए पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा विद्यार्थियों व आमजन को जागरूक करने के लिए शैक्षणिक संस्थानों एवं सार्वजनिक स्थानों पर विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। यातायात नियमों की जानकारी देकर आमजन तथा विद्यार्थियों को नियमों की पालना करने के प्रति सजग करने के उद्देश्य से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन गया। एसपी झज्जर डॉ अर्पित जैन आईपीएस के दिशा निर्देश अनुसार चलाए जा रहे अभियान के तहत गांव रोहद में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम के दौरान महिला थाना प्रबंधक बहादुरगढ़ महिला निरीक्षक राजेश कुमारी की टीम द्वारा विद्यार्थियों को नशा व सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर महिला थाना प्रबंधक, स्कूल का स्टाफ व अन्य मौजूद रहे।