झज्जर
झज्जर पुलिस की टीम ने मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए शराब के ठेके से दो पेटी शराब व नगदी चोरी के मामले में एक आरोपी को काबू किया गया। थाना साल्हावास के अंतर्गत पुलिस चौकी प्रभारी झाड़ली सहायक उप निरीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि शराब के ठेका से शराब व नगदी चोरी के मामले में एक आरोपी को काबू किया गया। उन्होंने बताया कि बलवान निवासी झामरी जिला झज्जर ने शिकायत देते हुए बताया कि गांव गोरिया में स्थित उसके शराब के ठेका से 4/5 अगस्त 2023 की रात को शराब के ठेके से एक पेटी देसी शराब, एक पेटी देसी अध्धा व तीन हजार रुपये चोरी हो गए। सुबह कैमरे की फुटेज चैक की तो शराब व रुपए की चोरी आदित्य उर्फ बबलू निवासी गांव गोरिया ने की है। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए थाना साल्हावास में आपराधिक मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने बताया कि अपराधिक मामले की सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करने के संबंध में पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉक्टर अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए उपरोक्त मामले के एक आरोपी को काबू किया गया। चौकी में तैनात मुख्य सिपाही प्रदीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए चोरी के मामले में एक आरोपी को काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान आदित्य उर्फ गोलू निवासी गांव गोरिया जिला झज्जर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी से चोरी की हुई दो पेटी देसी शराब व तीन हजार रुपये बरामद किए गए। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत झज्जर में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।