दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को शराब घोटाला मामले में सीबीआई ने करीब 8 घंटों की पूछताछ के बाद रविवार शाम को गिरफ्तार कर लिया है.
सिसोदिया गिरफ्तारी के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेता कपिल मिश्रा सही ठहराया है. बीजेपी नेता मिश्रा ने एक वीडियो जारी कर कहा कि शराब घोटाला मामले में सत्येंद्र जैन के बाद एक और चोर मनीष सिसोदिया जेल गया. जिन्हें जेल जाना पड़ेगा और लंबे समय तक जेल में रहना पड़ेगा. बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने वहीं केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि मैं शुरू से कह रहा हूं केजरीवाल , मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन जेल जाएंगे, इनमें से दो लोग जेल जा चुके, अगला नंबर केजरीवाल का है.