बादली
झज्जर पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा अलग-अलग स्थानों से शराब पीकर हुड़दंग करने के मामले में कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को काबू किया गया।मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक बादली उप निरीक्षक रमेश चन्द ने बताया कि सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हुड़दंग करके आमजन के लिए परेशानी उत्पन्न करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के संबंध में पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉक्टर अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए थाना बादली क्षेत्र के अलग-अलग स्थानो से शराब पीकर हुड़दंग करते तीन आरोपियों को काबू किया गया। थाना बादली मे तैनात सहायक उप निरीक्षक दीपक कुमार की पुलिस टीम द्वारा एक आरोपी साहिल निवासी जसौर खेड़ी जिला झज्जर को काबू किया गया। थाना में तैनात सहायक उप निरीक्षक सुनील कुमार की पुलिस टीम द्वारा ब्रिजेश निवासी बोडिया को सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हुड़दंग करने के मामले में काबू किया गया। वही थाना बादली मे तैनात मुख्य सिपाही संदीप कुमार की पुलिस टीम द्वारा बिजेंद्र निवासी भदानी को सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हुड़दंग करने के मामले में काबू किया गया। पकड़े गए उपरोक्त तीनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना बादली में अलग-अलग आपराधिक मामले दर्ज किए गए। पकड़े गए उपरोक्त तीनों आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।