बहादुरगढ़
झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा एक व्यक्ति को सर्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हुड़दंग करने के मामले में काबू किया गया। मामले की जानकारी देते हुए। थाना प्रबंधक आसौदा निरीक्षक जसबीर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन ने सार्वजनिक स्थान पर नशा करके आमजन के लिए परेशानी उत्पन्न करने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने के कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशानुसार मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हुड़दंग करने के मामले में एक व्यक्ति को काबू किया गया। थाना में तैनात मुख्य सिपाही देवीलाल की पुलिस टीम द्वारा एक आरोपी आजाद निवासी रोहद को सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हुड़दंग करने के मामले में काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए थाना आसौदा में आपराधिक दर्ज किया गया। आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई गई।