पर रोजगार मुहैया करा सकते हैं। हम हस्तशिल्प कला को दिल्ली सरकार की स्टार्ट-अप योजना में भी शामिल कर सकते हैं। सरकार की जानकारी में दिल्ली में 20 हजार से ज्यादा हस्तशिल्प कलाकार हैं। इसके अलावा भी बहुत सारे युवा कुछ न कुछ रचनात्मक कार्य जरूर कर रहे हैं। अगर हम विज्ञापन के जरिए सभी कलाकारों को जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं तो दिल्ली में करीब 2 लाख कलाकार मिल जाएंगे। अगर इन कलाकारों की रचनात्मकता को ही उनका रोजगार बना दिया जाए तो उन्हें रोजगार भी मिलेगा और उनकी रचनात्मकता भी बढ़ेगी। हम इस दिशा में कार्य करेंगे और जल्द ही बैठक कर इस पर प्लान बनाया जाएगा।
*कलाकार मन से बहुत भोला और साफ दिल का होता है- अरविंद केजरीवाल
इस दौरान सीएम श्री अरविंद केजरीवाल ने कई कलाकार से बात भी की। सीएम ने उनसे उनकी कला और प्रोजेक्ट पर हुए खर्च के बारे में जानकरी ली। सीएम ने कहा कि मैंने एक कलाकार से पूछा कि आपने कितने रुपए खर्च कर प्रोडक्ट को बनाया है और कितने रुपए में बेचेंगे? इस पर उस कलाकार कहना था कि उसे नहीं पता कि प्रोडक्ट को बनाने में कितने रुपए खर्च हुए। उसने बताया कि वो अपनी कला को नहीं बेचेगा, बल्कि दान करेगा। इससे यह पता चलता है कि एक कलाकार मन से बहुत भोला और साफ दिल का इंसान होता है। कोई कलाकार बनता ही तब है जब उसके अंदर ये सारे गुण होते हैं, क्योंकि कला तो आत्मा से निकलती है। आज पुरस्कृत ज्यादातर कलाकारों ने अपने पिता या गुरु से कला सीखी है। हमारे देश में सदियों से चली आ रही गुरु-शिष्य की परंपरा आज भी जीवित है।
*सीएम ने हर काउंटर पर जाकर शिल्पकारों की देखी कला
अवार्ड समारोह के दौरान शिल्पकारों ने अपने प्रोडक्ट को भी प्रदर्शित किया। शिल्पकारों को सम्मानित करने से पहले सीएम श्री अरविंद केजरीवाल ने सभी सम्मानित शिल्पकारों के काउंटर पर जाकर उनके प्रोडक्ट को देखा। सीएम ने कहा कि मैं एक-एक काउंटर पर जाकर कलाकारों की कला को देखा। सभी कलाकारों ने बहुत ही खूबसूरत चीजें बनाई हैं। किसी ने मधुबनी की पेंटिंग तो किसी ने कैमल बोन से हार बनाया हुआ है। इस तरह की कई मनमोहक कलाकारी देखने को मिली।
*सरकार हस्तशिल्प को बढ़ावा देने के लिए शिल्पकारों को करती है सम्मानित
दिल्ली सरकार का उद्योग आयुक्त कार्यालय ‘हस्तशिल्प को बढ़ावा देने’ दिल्ली के उत्कृष्ट हस्तशिल्प कारीगरों को राज्य पुरस्कार देता है। सरकार द्वारा शिल्पकारों को अपनी विरासत को संरक्षित करने, शिल्पकारों के उत्कृष्ट योगदान, शिल्प कौशल और शिल्प के विकास को पुनर्गठित करने, कारीगरों को प्रोत्साहित करने के लिए ये पुरस्कार दिए जाते हैं। इस अवॉर्ड को हासिल करने के लिए कारीगरों से आवेदन मांगे गए थे। प्राप्त शिल्पकारों के कार्य स्थल का निरीक्षण करने के लिए उद्योग आयुक्त की अध्यक्षता में छह सदस्यीय एक निरीक्षण कमेटी बनाई गई थी। कमेटी ने राज्य पुरस्कार के लिए प्राप्त आवेदन पत्रों में दी गई जानकारियों को सत्यापित किया। इसके बाद राज्य पुरस्कार के लिए शिल्पकारों से प्राप्त हस्तशिल्प वस्तुओं को चयन कमेटी के सामने चयन करने के लिए प्रदर्शित किया गया।
*दिल्ली सरकार कलाकारों को देती है स्टेट और स्टेट मेरिट अवार्ड
दिल्ली सरकार हस्तशिल्प को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शिल्पकारों को हर साल अवार्ड देकर सम्मानित करती है। सरकार द्वारा स्टेट अवार्ड और स्टेट मेरिट अवार्ड दिया जाता है। स्टेट अवार्ड के तहत तीन शिल्पकारों को और स्टेट मेरिट अवार्ड से पांच शिल्पकारों को सम्मानित किया जाता है। सीएम श्री अरविंद केजरीवाल ने आज आयोजित समारोह में भी स्टेट और स्टेट मेरिट अवार्ड से शिल्पकारों को सम्मानित किया। स्टेट अवार्ड के तहत प्रत्येक शिल्पकार को 30 हजार रुपए, अंग वस्त्र और प्रमाण पत्र दिया गया, जबकि स्टेट मेरिट अवार्ड के तहत प्रत्येक को 20 हजार रुपए, अंग वस्त्र और प्रमाण पत्र दिया गया।
*स्टेट अवार्ड 2020 से ये हुए सम्मानित
स्टेट अवार्ड 2020 से राजीव वर्मा, अंजू देवी और बबुद्दीन को सम्मानित किया गया। राजीव वर्मा को मेटल क्रॉफ्ट में पीलत का मटका बनाने, अंजू देवी को टेरा कोटा में मटका बिंदरी वर्क और बबुद्दीन को वुड वेयर में फ्रेम मिरर बनाने के लिए सम्मानित किया गया।
*स्टेट मेरिट अवार्ड 2020 से ये हुए सम्मानित
स्टेट मेरिट अवार्ड के तहत पांच लोग सम्मानित हुए। शिल्पकार कहकशां को कैमल बोन ज्वैलरी में नेकलेस सेट, विक्की को एप्लिके वर्क में वॉल पीस, कुमारी दीपा को मधुबनी पेंटिंग में कृष्ण लीला, गोबिंद कुमार झा को मधुबनी पेंटिंग में शिव भक्त द्वादेश, पायल वैष्णव को तंजौर पेंटिंग में बिहारी जी बनाने के लिए सम्मानित किया गया।
*स्टेट अवार्ड 2021 से ये हुए सम्मानित
इस दौरान स्टेट अवार्ड 2021 के तहत भी तीन शिल्पकारों को सम्मानित किया गया। इसमें धर्म चंद को टेरा कोटा में बिग हुक्का, मोहम्मद मार्धूब को वुड क्रॉफ्ट में मिरर फ्रेम और ज्योति लाल कर्ण को मधुबनी पेंटिंग में ट्री ऑफ लाइफ बनाने के लिए सम्मानित किया गया।
*स्टेट मेरिट अवार्ड 2021 से ये हुए सम्मानित
इसी तरह स्टेट मेरिट अवार्ड 2021 के अंतर्गत पांच शिल्पकार सम्मानित किए गए। इसमें जुनैद नबी को बांस शिल्प में सीधी बांसुरी, रितेश कुमार को कृत्रिम ज्वैलरी में रानी हार, ईशा गुप्ता को क्रोकेट क्रॉफ्ट में पोर्ट्रेट ऑफ पैरेंट्स, राजेश कुमार को सिक्की ऑर्ट में दिल्ली दर्शन और स्निग्धा को मधुबनी पेंटिंग में ट्री ऑफ लाइफ बनाने के लिए सम्मानित किया गया।