डीएसपी नरेश कुमार के नेतृत्व में जिला के करीब 300 जवानों ने की घर घर जाकर संदिग्ध की जांच
बेरी:
झज्जर पुलिस द्वारा अपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए संदिग्ध एवं अजनबी व्यक्तियों की जांच के साथ साथ वांछित अपराधियों की धरपकड़ के उद्देश्य से विशेष कॉम्बिंग एवं सर्च अभियान चलाया गया। बीते दिनों बेरी क्षेत्र में हुई फायर करके जानलेवा हमला करने की वारदात को गंभीरता से लेते हुए एसपी डॉक्टर अर्पित जैन द्वारा स्थानीय पुलिस को वांछित दोषियों की धरपकड़ के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए। एसपी के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए मंगलवार को सुबह सवेरे डीएसपी बेरी नरेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा बेरी क्षेत्र में औचक छापेमार कार्रवाई की गई। अभियान के तहत संदिग्ध शरारती तत्वों व संदिग्ध व्यक्तियों की जांच तथा विभिन्न आपराधिक मामलों में वांछित दोषियों को पकड़ने के लिए डीएसपी बेरी के मार्गदर्शन में बेरी शहर के इलाका में विशेष कॉम्बिंग एवं सर्च अभियान चलाया गया। मंगलवार की सुबह 06:00 बजे शुरू हुए सर्च अभियान के दौरान करीब 42 टारगेट पर रेड करते हुए संबंधित व्यक्तियों की पहचान के संबंध में जांच पड़ताल की गई। डीएसपी बेरी नरेश कुमार के मार्गदर्शन तथा थाना प्रबंधक बेरी निरीक्षक जितेन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस की 42 टीमों द्वारा विशेष सर्च अभियान चलाया गया। पुलिस की अलग-अलग 42 की टीमों सहित करीब 300 पुलिस के जवानों ने अभियान में शामिल होकर विशेष सर्च अभियान चलाया। अभियान के तहत बेरी कस्बा के चिन्हित एरिया में घर घर जाकर महिला एवं पुरुष पुलिस जवानों द्वारा संदिग्ध की छानबीन की गई।
कॉम्बिंग एवं सर्च अभियान के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए डीएसपी नरेश कुमार ने बताया कि मंगलवार को अलसुबह 6:00 से 9:30 बजे तक चलाए गए विशेष अभियान के तहत घर-घर जाकर पुलिस के जवानों द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान के संबंध में जानकारी एकत्रित की गई। लोगों को संदिग्ध अजनबी एवं शरारती व अपराधिक किस्म के व्यक्तियों के संबंध में तुरंत पुलिस को सूचित करने बारे जागरूक किया गया। अभियान के तहत मकान मालिको को किराए पर रह रहे किराएदारों की पुलिस वेरिफिकेशन करवाए जाने बारे सख्त हिदायतें की गई। एसपी डॉक्टर अर्पित जैन के दिशा निर्देशानुसार पुलिस की अनेक टीमों द्वारा चलाए गए विशेष सर्च अभियान के दौरान अनेक संदिग्ध लोगों की सूची बनाई गई है। उन्होंने बताया कि झज्जर पुलिस द्वारा जिला के शहरी व ग्रामीण इलाकों में अपराधों की रोकथाम के साथ साथ आमजन को अपराध के प्रति सजग व जागरूक रहने तथा वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया गया। अपराधिक गतिविधियों की रोकथाम, संदिग्ध असामाजिक शरारती तत्वों व अपराधियों की धरपकड़ तथा लोगों को अपराधिक प्रवृत्ति व संदिग्ध अजनबी की गतिविधियों बारे पुलिस को अवगत कराने के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य को लेकर विशेष सर्च अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि सर्च अभियान के पश्चात पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। बेरी क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकालकर आमजन को सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया। आमजन से अपील की जाती है कि आपके आसपास कोई संदिग्ध व्यक्ति रहता है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दे। आदतन अपराधियों व दुष्चरित्र व्यक्तियों पर निगरानी रखी जा रही है।