सडक सुरक्षा माह के तहत यातायात पुलिस द्वारा वाहनों पर लगाई गई रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप

वरिष्ठ पत्रकार चिमन

महारानी किशोरी कॉलेज में छात्राओं को यातायात नियमों बारे किया गया जागरूक

    रोहतक
       
पुलिस अधीक्षक श्री नरेन्द्र बिजारणिया के दिशा निर्देशों के अनुसार सड़क सुरक्षा माह के तहत यातायात पुलिस द्वारा वाहनो पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाई जा रही है। सर्दियों के मौसम को मद्देनजर रखते हुए सड़कों पर होने वाले वाहन हादसों को रोकने और हादसों के दौरान होने वाले जानमाल के नुकसान को बचाने के लिए प्रभारी यातायात के नेतृत्व मे वाहनो पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगाकर वाहन चालको को यातायात नियमों बारे जागरूक किया जा रहा है। स.उप.नि राजेश ने महारानी किशोरी कॉलेज में छात्राओं को यातायात नियमों बारे जागरूक करते हुये कहा कि सड़क हमारे जीवन का हिस्सा है और प्रत्येक मौसम में किसी भी हालात में समाज के अंदर रहने वाला प्रत्येक व्यक्ति प्रतिदिन सड़क का प्रयोग करता है। परन्तु वही सड़क जब हमारे लिए कालक्षेत्र बन जाये तो यह बेहद दुःखद विषय है। इसी क्रम में प्रत्येक आमजन को आगे आते हुए अपनी नैतिक जिम्मेवारी का वहन उठाते हुए सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करना चाहिए। यातायात नियमों की पालना करे। वाहन की गति सीमा नियंत्रित रखे तथा वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें। सीट बेल्ट का हमेशा प्रयोग करें।
          यातायात पुलिस द्वारा गन्नो से भरी आने वाली ट्रैक्टर ट्रॉली व ट्रक पर रिफ्लेक्टर टेप लगाकर कर उन्हें जागरूक किया गया है। रोहतक जिले में मौजूद ट्रैफिक पुलिस की यूनिट अपने अपने एरिया क्षेत्र में मौजूद कमर्शियल वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाने तथा धुंध के दौरान वाहन चलाते समय सक्रियता बरतते हुए यातायात के सभी नियमों का पालन करवाने बाबत वाहन चालकों को बताया गया कि धुंध/कोहरे के मौसम में वाहन चालक यह सुनिश्चित करें कि वाहनों की हेड लाइट, टेल लाइट, फॉग लाइट सहित इंडिकेटर, ब्रेक, टायर, विंडस्क्रीन वाइपर, बैटरी व कार हीटिंग सिस्टम सही तरीके से काम कर रहे हैं। धुंध के दौरान यात्रा करते समय वाहन चालक लो-बीम हेड लाइट का इस्तेमाल करें। इंडिकेटरस को भी ऑन रखें। कोहरे के कारण दृश्यता न्यून हो तो ऐसी स्थिति में फॉग लाइट को उपयोग अवश्य करें। दृश्यता बेहद खराब होने की स्थिति में वाहन चालक सड़क पर पेंट की गई लाइन को गाइड के रूप में उपयोग करते हुए वाहन चलाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *