लोकहित में समर्पित समाधान शिविर, त्वरित समाधान से नागरिकों का प्रशासन में बढ़ा विश्वासः डीसी
वरिष्ठ पत्रकार चिमन लाल
झज्जर, 9 जनवरी
डीसी प्रदीप दहिया ने कहा कि लोकहित को समर्पित प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशन में आयोजित हो रहे समाधान शिविर जन अपेक्षाओं पर खरे उतर रहे हैं। नागरिकों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए एक प्रभावी मंच मिला है जहां उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान हो रहा है। जिले में जिला स्तर पर व उपमंडल स्तर पर समाधान शिविर का आयोजन प्रत्येक कार्य दिवस किया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा गुरुवार को लघु सचिवालय में आयोजित समाधान शिविर में डीसी प्रदीप दहिया ने शिकायतें सुनी। उन्होंने शिविर के दौरान नागरिकों द्वारा दर्ज करवाई गई जन समस्याओं को संवेदनशीलता सुनते हुए उनके समाधान की दिशा में प्रभावी कदम उठाए। शिविर में पुलिस, कृषि, राजस्व, हरियाणा रोडवेज, सिंचाई, शिक्षा विभागों से जुड़ी 10 शिकायतें दर्ज हुई। जिन समस्याओं का मौके पर समाधान संभव नहीं था उनके निर्धारित समय में समाधान करने के संबंधित विभागों को निर्देश दिए। समाधान शिविर में राजस्व, शिक्षा, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, पंचायत विभाग आदि विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
उपायुक्त प्रदीप दहिया ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे जनता की शिकायतों को गंभीरता से लें और समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा की लोगों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए हर संभव प्रयास करें। समाधान शिविर न केवल जनता की समस्याओं को हल करने में अपनी भूमिका निभा रहे हैं, बल्कि प्रशासन और जनता के बीच विश्वास को भी समय के साथ मजबूत कर रहे हैं।