झज्जर
झज्जर पुलिस की टीम द्वारा लोहे का सरिया चोरी करने के मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई। थाना सदर झज्जर के अंतर्गत याकूबपुर सौंधी रोड के एरिया से हुई चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। एन्टी नारकोटिक सैल झज्जर के प्रभारी उप निरीक्षक राजेश कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि निर्भय निवासी आनंद नगर बलिया ने शिकायत देते हुए बताया कि वह एक बिल्डर कंपनी याकूबपुर जिला झज्जर में अकाउंटेंट के तौर पर कार्यरत है। उनकी कंपनी में कंट्रक्शन कार्य चल रहा था। दिनांक 5/6 अगस्त 2022 की रात को याकूबपुर सोंधी रोड पर साथ लगती जगह से लगभग दो टन लोहा सरिया चोरी हो गया। उसे पता चला कि राजकुमार व गुड्डू के साथ अन्य नाम पता ना मालूम व्यक्तियों ने मिलकर गाड़ी में लोहा सरिया लोड करके ले। शिकायत पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना सदर झज्जर में अपराधिक मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने बताया कि अपराधिक मामलों की सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करके वांछित आरोपियों की धरपकड़ के संबंध में पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉक्टर अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देश अनुसार मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामले के एक आरोपी को काबू किया गया। एन्टी नारकोटिक सैल झज्जर में तैनात सहायक उप निरीक्षक सोहन कुमार के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम द्वारा उपरोक्त मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को काबु किया गया। पकड़े गए आरोपी ने प्राथमिक पूछताछ में सरिया चोरी की उपरोक्त वारदात का खुलासा किया। पकड़े गए आरोपी की पूछताछ में पहचान जलीस अहमद निवासी जाम बाजार बरेली उत्तर प्रदेश के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत झज्जर में पेश किया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।