साइबर ठगी करने के मामले में तीन आरोपी काबू

विशेष संवाददाता चिमन लाल

झज्जर

थाना साइबर क्राइम झज्जर की पुलिस टीम ने तीन लाख से ज्यादा रुपये की साइबर ठगी करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक साइबर क्राइम झज्जर निरीक्षक अजय मलिक ने बताया कि झज्जर निवासी ने शिकायत देते हुए बताया कि उसके दादा भारतीय थल सेना से रिटायर्ड है और उसकी पेंशन खाते में आती है। दिनांक 5 फरवरी 2025 को उसने मोबाइल चेक किया तो एक मैसेज प्राप्त हुआ जिसमें 222000 रुपए डेबिट का था। जिससे वह घबरा गया। उसने नेट बैंकिंग चेक की तो पता चला कि पहले भी दो ट्रांजैक्शन हो चुकी है। उसके साथ किसी अज्ञात व्यक्ति ने धोखाधड़ी से लगभग 378000 रुपये की ठगी की है। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना साइबर क्राइम झज्जर में आपराधिक मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने बताया कि पुलिस उपायुक्त झज्जर श्री लोगेश कुमार आईपीएस द्वारा उपरोक्त मामले की गहनता से छानबीन करने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए थाना साइबर क्राइम झज्जर में तैनात मुख्य सिपाही विनोद कुमार की पुलिस टीम ने उपरोक्त मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान गोपाराम निवास सुख मंडला चामू जिला जोधपुर, प्रकाश व मोहमताराम दोनों निवासी ढेलाणा लोहावट जिला फलौदी राजस्थान के तौर पर की गई ।पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अदालत झज्जर में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *