सीपी झज्जर डॉ राजश्री सिंह ने जिला के एचटेट परीक्षा केंन्द्रो पर की गई सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा

विशेष संवाददाता चिमन लाल

झज्जर

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रदेश में बुधवार व वीरवार को एचटेट परीक्षा आयोजित की गई है। झज्जर जिला प्रशासन द्वारा एचटेट परीक्षा को लेकर झज्जर और बहादुरगढ़ में 23 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। बुधवार को जिले में एचटेट परीक्षा का पहला दिन रहा। पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह ने जिले में बनाए गए एचटेट परीक्षा केंन्द्रो का दौरा करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने पुलिस के अधिकारी और कर्मचारियों को शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा संपन्न कराने के लिए विशेष दिशा निर्देश दिए। झज्जर पुलिस द्वारा एचटेट की परीक्षा को लेकर बनाए गए सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। 23 परीक्षा कैंन्द्रो पर सुरक्षा की दृष्टि से 600 पुलिस कर्मचारी, 2 एसीपी और 2 डीसीपी रैंक के अधिकारी लगाए गए हैं। पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच से गुजरने के बाद परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में जाने की अनुमति दी जा रही है l प्रशासन द्वारा परीक्षा केन्द्रो के 200 मीटर के दायरे में धारा 163 लागू की गई है। झज्जर पुलिस कमिश्नर डॉ राजश्री सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि एचटेट परीक्षा को लेकर झज्जर जिले में 23 परीक्षा केंद्र बनाए हैं जिसमें 11 सेंटर झज्जर में है और 12 सेंटर बहादुरगढ़ में बनाए गए हैं। झज्जर पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा सभी परीक्षा कैंन्द्रो पर बेहतर व्यवस्था की गई है। 23 परीक्षा केंन्द्रो पर करीब 13704 परीक्षार्थी एचटेट की परीक्षा देंगे। सभी परीक्षा कैंन्द्रो पर सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और प्रशासन द्वारा सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से परीक्षा केंन्द्रो पर निगरानी रखी जा रही है। झज्जर पुलिस द्वारा हाल ही में सीईटी परीक्षा निष्पक्ष में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराई गई है और ठीक वैसे ही पुलिस द्वारा एचटेट परीक्षा भी जिले में शांतिपूर्वक संपन्न कराई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *