नाकाबन्दी पर चैकिंग के दौरान किए गए अनेक वाहनों के चालान
झज्जर
झज्जर पुलिस द्वारा सोमवार को सीलिंग प्लान के तहत अनेक नाके लगाकर संदिग्ध व्यक्तियों तथा जवानों की जांच की गई। पुलिस महानिरीक्षक रोहतक रेंज, रोहतक श्री राकेश कुमार आर्य के दिशा-निर्देश अनुसार जिला में सीलिंग प्लान को लागू किया गया। जिला में सीलिंग प्लान के तहत 20 मार्च सोमवार को सुबह 9:00 बजे से लेकर दोपहर 1:00 बजे तक जिला में नाके लगाकर वाहन चैकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस अधीक्षक श्री वसीम अकरम के मार्ग दर्शन मे सीलिंग प्लान के तहत जिला में चिन्हित स्थानों पर 134 नाके लगाए गए। किसी भी आपात स्थिति से निपटने, अपराध को अंजाम देकर भागने वाले अपराधी को पकड़ने व अपराधों की रोकथाम के लिए ततपरता से कार्रवाई के लिए जिला पुलिस द्वारा सीलिंग प्लान लागू किया जाता है। सीलिंग प्लान के तहत जिला में लगाए गए करीब 134 जगहो पर नाकाबन्दी पर राजपत्रित अधिकारियों व थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा स्वयं हाजिर रहकर चैकिंग की गई है। इसके अतिरिक्त सभी ईआरवी/पीसीआर/राईडर अपने-2 एरिया में गश्त पर मुस्तैद रही।
सीलिंग प्लान के तहत जिला मे लगे नाको का एसपी वसीम अकरम द्वारा स्वयं निरीक्षण करते हुए जायजा लिया गया। जवानों को नाकाबन्दी पर सतर्कता से प्रत्येक गतिविधि पर निगाह रखने व संदिग्ध व्यक्तियों तथा वाहनों की गहनता से जांच करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक श्री वसीम अकरम ने बताया कि मौजूदा हालात को देखते हुए कडी नाकाबंदी कर विशेषरूप से संदिग्ध वाहनो की गहनता से जांच की गई। इसके अतिरिक्त चैकिंग के दौरान बगैर नम्बर प्लेट लगे व ब्लैक फिल्म लगे वाहनों पर निगाह रखी गई। इस दौरान यातायात नियमो की अवेहलना करने वाले अनेक वाहनों के चालान किए गए। उन्होंने बताया कि यह अभियान जिला के आम नागरिकों की सुरक्षा, अपराधों की रोकथाम व किसी भी आपात स्थिति से निपटने को ध्यान में रखते हुए चलाया गया। पुलिस की मौजूदगी से आम आदमी के मन में पुलिस व कानून के प्रति विश्वास बढ़ता है साथ ही सड़क पर होने वाला अपराध भी रुकता है। इस तरह का चैकिंग अभियान व कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।