सेवानिवृत हुए पुलिस कर्मचारियों को डीएसपी गुलाब सिंह ने दी शुभकानाएं

झज्जर:

जिला झज्जर में कार्यरत दो पुलिस कर्मचारी सेवा की अवधि पूर्ण होने पर शुक्रवार को पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हो गए। सेवानिवृत होने के उपलक्ष्य मे पुलिस अधीक्षक कार्यालय झज्जर में एक सादा विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पुलिस विभाग में अनेक वर्षों की सेवा उपरांत 30 जुन को सेवानिवृत होने वाले पुलिस कर्मचारियों को डीएसपी झज्जर श्री गुलाब सिंह द्वारा सम्मान स्वरूप उपहार भेंट किये गए। सेवानिवृत होने वाले पुलिस कर्मचारियों को अपनी सेवा के दौरान शानदार एवं सरहानीय तथा लग्न से ड्यूटी करते हुए सेवानिवृत होने पर बधाई दी गई। उन्होंने सेवानिवृत्त होने वाले दोनों कर्मचारियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाऐं देते हुऐ उनके उत्तम स्वस्थ एवम् दीर्घायु जीवन की कामना की। उन्होंने कहा कि सेवा से निवृत होने वाले कर्मचारियों ने कई कई वर्ष विभाग में रहते हुऐ अपनी ड्यूटी का बखूबी पालन किया है। सेवा निवृति कर्मचारियों का एक विभागीय पड़ाव है। मानसिक तौर पर सभी सेवानिवृत्त कर्मचारी पुलिस विभाग से हमेशा जुड़े रहेंगे।
पुलिस विभाग में बतौर सिपाही भर्ती होने के बाद हरियाणा के अनेक जिलों में तैनाती सहित अब झज्जर जिला में तैनात सेवानिवृत होने वाले पुलिस कर्मचारियों में मानद निरीक्षक जय भगवान जो 35 वर्ष ओर करीब 07 माह की सेवा के पश्चात पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हुए हैं। इसी प्रकार से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी शेर सिंह जो 33 वर्ष 02 माह और 19 दिन की सेवा के बाद सेवानिवृत्त हुए हैं। इस अवसर पर डीएसपी गुलाब सिंह की मुख्य मौजूदगी में अकाउंटेंट बिजेंद्र सिंह सहित लेखा शाखा में तैनात सहायक उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार, सुमित कुमार, रणवीर सिंह, दिनेश कुमार, वीरेंद्र सिंह, तेजवीर सिंह, सत्येंद्र कुमार, कविता, प्रीति तथा सेवा निवृत होने वाले कर्मचारियों सहित उनके पारिवारिक सदस्य व अन्य पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *