झज्जर/बादली
अपहरण करके एक युवक की हत्या के मामले में वांछित एक आरोपी को झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई है।झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा गहनता से कार्रवाई करते हुए सोनीपत निवासी एक युवक का अपहरण करके उसकी हत्या व उसके शव को लावारिस हालत में थाना बादली क्षेत्र में फेंकने की वारदात में शामिल एक आरोपी को काबू किया गया। थाना सदर झज्जर में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पकड़े गए आरोपी के संबंध में डीएसपी प्रदीप कुमार ने विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एंटी नारकोटिक सैल झज्जर की पुलिस टीम ने हत्या की उपरोक्त वारदात में वांछित 5000 रुपए के इनामी एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई। वांछित दोषियों की धरपकड़ के संबंध में एसपी डॉ अर्पित जैन के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए एंटी नारकोटिक सेल झज्जर की टीम द्वारा वांछित इनामी आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस की टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए वांछित आरोपी को दिल्ली से काबू किया गया। आपसी कहासुनी की रंजिश को लेकर उपरोक्त वारदात को अंजाम दिया गया था। पत्रकारों को जानकारी देते हुए डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि थाना बादली को 10 जनवरी 2023 को सूचना मिली थी कि गांव पाहसौर से जहांगीरपुर रोड पर एक नौजवान युवक का शव लावारिस हालत में खून से लथपथ पड़ा है। सूचना पर तत्परता से थाना बादली की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने मौका पर पहुंचकर लावारिस हालत में पड़े एक युवक के शव को बरामद किया। बरामद शव के संबंध में गांव पाहसौर निवासी एक व्यक्ति की दरखास्त पर कार्यवाही करते हुए थाना बादली में अज्ञात दोषियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया था। अज्ञात मृतक की शिनाख्त के लिए उसके शव को 72 घंटे के लिए डेड हाउस सामान्य अस्पताल बहादुरगढ़ में रखवाया गया। अज्ञात मृतक के शव की पहचान 11 जनवरी 2023 को जैकी चौहान निवासी कबीरपुर सोनीपत के तौर पर हुई थी।
उन्होंने बताया कि उपरोक्त वारदात के आरोपियों को पकड़ने के लिए एंटी नारकोटिक सैल झज्जर के प्रभारी उप निरीक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस की विशेष टीमों का गठन किया गया था। विशेष रुप से गठित पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एक आरोपी को दिल्ली के एरिया से काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी की पूछताछ में पहचान अभिनव निवासी सोनीपत हाल किराएदार दिल्ली के तौर पर की गई। उपरोक्त आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस विभाग द्वारा 5000 का इनाम घोषित किया गया था। पकड़े गए आरोपी से प्राथमिक पूछताछ में उपरोक्त वारदात का खुलासा हुआ। वारदात से पूर्व आरोपियों की आपसी विवाद को लेकर सोनीपत में कहासुनी हुई थी। आरोपियों ने कहासुनी की रंजिश रखते हुए मृतक जैकी की गाड़ी को टक्कर मारी, इसके पश्चात आरोपियों ने जैकी चौहान का सोनीपत के एरिया से अपहरण किया। जैकी के अपहरण के संबंध में आरोपियों के खिलाफ 09 जनवरी को सोनीपत में मुकदमा दर्ज हुआ था। अपहरण के बाद आरोपी जैकी को गांव पाहसोर इसलिए लेकर क्योंकि ये गांव पाहसौर के जंगल और सुनसान जगह बारे पहले से वाकिफ थे। इसलिए इन्होंने यहां लाकर जैकी को मारने की योजना बनाई थी। आरोपियों ने लोहे की रॉड व अन्य हथियारों से चोटे मारकर जैकी की हत्या करने की वारदात को अंजाम दिया। हत्या करने के बाद आरोपियों ने शव को गांव पाहसौर के नजदीक सुनसान एरिया में डाल दिया और मौके से फरार हो गए थे। गिरफ्त में आए एक आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत में पेश किया गया। माननीय अदालत से आरोपी को पूछताछ के लिए तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। उन्होंने बताया कि वांछित आरोपी को गिरफ्तार करने पर पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉक्टर अर्पित जैन ने उप निरीक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व में एंटी नारकोटिक सैल की टीम की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए शाबाशी दी है।