झज्जर
गांव अमादलपुर में खेतों से सोलर प्लेट चोरी के मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबन्धक माछरौली निरीक्षक प्रकाश चंद ने बताया कि खेतों से सोलर प्लेट की चोरी के मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि महावीर निवासी अमादलपुर ने शिकायत देते हुए बताया था कि उसने अपने खेतों में सोलर प्लेट लगवा रखी हैं। नवंबर 2022 में उसके खेत से कोई नाम पता ना मालूम व्यक्ति सोलर प्लेट चोरी कर ले गए। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए अज्ञात आरोपियों के खिलाफ थाना माछरोली में चोरी का आपराधिक मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने बताया कि आपराधिक मामलों को गंभीरता से लेते हुए उन पर गहनता से कार्रवाई करके वांछित दोषियों को गिरफ्तार करने के संबंध में एसपी डॉ अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए उपरोक्त मामले में एक आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर गिरफ्तार किया गया। थाना में तैनात मुख्य सिपाही विजयपाल की पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त मामले में वांछित एक आरोपी जो किसी अन्य मामले में नारनौल जेल में बंद था, उसे प्रोडक्शन वारंट पर लाकर अदालत झज्जर पेश किया गया। जहां से आरोपी को पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। गिरफ्त में आए आरोपी सत्यवीर निवासी भालोठ जिला झुंझुनू राजस्थान से पूछताछ के दौरान उसकी निशानदेही पर चोरीशुदा 22 सोलर प्लेट बरामद की गई। रिमांड के दौरान पूछताछ के पश्चात आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत झज्जर में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।