झज्जर पुलिस ने गैंगस्टर/बदमाशों के नेटवर्क को तोड़ने व उनके सोशल मीडिया अकाउंट को चलाने वाले युवकों के घरों पर की छापेमारी
झज्जर
सोशल मीडिया पर बदमाशों/गैंगस्टर का सहयोग व उनके मैसेज का अनुसरण करके प्रचार प्रसार करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए झज्जर पुलिस ने एक्शन प्लान तैयार किया है। गैंगस्टर/ बदमाशों के नेटवर्क को तोड़ने व उनके सहयोगियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के संबंध में पुलिस महानिरीक्षक रोहतक रेंज श्री राकेश कुमार आर्य के दिशा निर्देश अनुसार व पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन के मार्गदर्शन में झज्जर पुलिस द्वारा रविवार को जिला के अनेक स्थानों पर छापामार कार्रवाई की गई। एसपी डॉ अर्पित जैन के आदेश अनुसार साइबर सुरक्षा शाखा झज्जर के साथ मिलकर सीआईए झज्जर व अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों की अलग-अलग 08 विशेष टीमों का गठन किया गया। विशेष टीमों में सीआईए झज्जर के प्रभारी निरीक्षक सोमबीर सिंह, एसएचओ दुजाना निरीक्षक सुनील कुमार, एंटी नारकोटिक सैल झज्जर के प्रभारी उप निरीक्षक राजेश कुमार, साइबर सुरक्षा शाखा झज्जर के प्रभारी सहायक उप निरीक्षक देवेंद्र कुमार व अन्य पुलिस कर्मचारी शामिल रहे। सोशल मीडिया पर गैंगस्टर/बदमाशों के अकाउंट का प्रयोग करने वाले व बदमाशों के अकाउंट को फॉलो, लाइक व शेयर करने वाले व्यक्तियों की पहचान करके उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए विशेष टीमों द्वारा रविवार की अलसुबह चिन्हित स्थानों पर अलग-अलग रेड की गई।
विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन ने बताया कि विशेष रूप से गठित की गई टीमों द्वारा रविवार की अलसुबह बदमाशों के सोशल मीडिया अकाउंट को चलाने व उनको फॉलो करके प्रचार प्रसार करने वाले व्यक्तियों के घरों पर रेड की गई। पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा बदमाशों के सोशल मीडिया अकाउंट को चलाने व फॉलो करने वालों के घरों पर एक साथ रेड की गई। पुलिस टीमों द्वारा जेल में बंद बदमाश आशु बिरधाना के घर पर रेड की गई। आशु का भाई उसका फेसबुक एकाउंट प्रयोग कर रहा था। इसी प्रकार से जेल में बंद बदमाश नरेश सेठी और रवि उर्फ भोला के सोशल मीडिया एकाउंट प्रयोग करने वाले अलग-अलग युवकों के घर शहर झज्जर में 04 जगह पर एक साथ रेड की गई। वहीं गांव खेड़का गुज्जर में बदमाशों की सोशल मीडिया एकाउंट पर वीडियो डालने वाले के घर पर रेड की गई। गैंगस्टर नीटू डाबोदा और अशोक प्रधान गिरोह की सोशल मीडिया एकाउंट पर वीडियो डालने और हथियारों के वीडियो फ़ोटो डालने वाले पर गांव मुनीमपुर मे रेड की गई। उपरोक्त स्थानों पर पुलिस टीमों द्वारा रेड के दौरान उन मोबाइल फोन को बरामद किया गया, जिसमें बदमाशों/ गैंगस्टर के सोशल मीडिया अकाउंट का प्रयोग किया जा रहा था।
उन्होंने बताया कि किसी व्यक्ति को सोशल मीडिया पर यदि कोई व्यक्ति, नौजवानों को बहकाने व प्रोत्साहित करने के इरादे से बदमाशी भरे वीडियो या पोस्ट करेगा, बदमाशों को अपना आईकॉन बनाएगा व उनकी पोस्ट को लाइक, शेयर/रिट्वीट या कमेंट करेगा उनको बख्शा नहीं जाएगा। झज्जर पुलिस द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रत्येक गतिविधि पर कड़ी निगाह रखी जा रही है। गैंगस्टर/बदमाशों के अकाउंट को चलाने वाले’ उनके संदेशों का प्रचार प्रसार करने वाले, उनको फॉलो करने वाले, उनकी पोस्ट को लाइक, शेयर/रीट्वीट करने अथवा कमेंट करने वाले युवको/लोगों पर कार्रवाई करने के लिए झज्जर पुलिस द्वारा ड्राफ्ट तैयार किया गया है। गैंगस्टर/ बदमाशों की गतिविधियों का सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने वाले उनके सहयोगियों पर कार्रवाई करने के लिए रविवार की सुबह झज्जर पुलिस की कई टीमों ने साइबर सुरक्षा शाखा के साथ मिलकर जिला के अनेक स्थानों पर छापेमारी की गई। उन्होंने कहा कि सभी प्रबुद्ध जन अपने बच्चों का ध्यान रखे क्योंकि रविवार की रेड के दौरान बदमाशों के अकाउंट को फॉलो करने वाले व चलाने वाले सभी बच्चे 10वी ओर 12वी के छात्र पाए गए हैं। जिनका बदमाशों के साथ व्यक्तिगत कोई लेना देना नही। उन युवकों के बारे उनके माता पिता को कोई खबर नही है। इसलिए झज्जर पुलिस की आमजन से अपील है कि इस प्रकार के भटके हुए नौजवानों के बारे में पता चले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। ताकि उनका सही मार्गदर्शन किया जा सके। झज्जर पुलिस द्वारा इस प्रकार की छापामार कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी।