झज्जर
सोमवार को झज्जर पुलिस के जवानों द्वारा अपनी तैनाती स्थल पर श्रमदान करते हुए साफ सफाई करने का विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के तहत झज्जर पुलिस के जवानों द्वारा अपने कार्यस्थल को स्वच्छ बनाए रखने के लिए सोमवार को थाना,चौकियों व पुलिस लाईन में श्रमदान अभियान चलाकर साफ-सफाई का कार्य किया गया। श्रमदान अभियान के तहत जिला के सभी थाना, चौकियों तथा पुलिस लाइन परिसर में स्वच्छता के लिए श्रमदान अभियान चलाकर पुलिस के जवानों द्वारा साफ सफाई का कार्य किया गया। एसपी डॉ अर्पित जैन के दिशा निर्देशानुसार पुलिस कर्मचारियों द्वारा सोमवार को जिला के सभी थाना, चौकी व पुलिस लाइन परिसरों में स्वच्छता बनाये रखने के लिए श्रमदान अभियान चलाया गया। स्वच्छता अभियान के तहत जिला के सभी थाना, चौकियों व पुलिस लाईन में तैनात पुलिस कर्मचारियों द्वारा साफ-सफाई करने के लिए श्रमदान तथा पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए कुछ जवानों द्वारा पौधारोपण भी किया गया। पुलिस जवानों द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत थाना, चौकी व पुलिस लाईन परिसर में खिड़कियां, दरवाजे, फर्नीचर, पेड़ों के सूखे पत्ते, झाड़ियॉ, बेकार की घांस, कूड़ा-कचरा व मकड़ी के जालों को हटाकर साफ-सफाई की गई। पुलिस कर्मचारियों द्वारा थाना ,चौकी व लाइन परिसर में खाली पड़ी उबड़-खाबड़ व ऊंची-नीची जमीन को भी समतल किया गया। थाना, चौकियों व पुलिस लाईन परिसर में लगे पोधों की सिंचाई भी की गई।
एसपी डॉक्टर अर्पित जैन ने कहा कि सभी जवानों को अपने आसपास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। बारिश के मौसम में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए ताकि स्वच्छता बनी रहे। वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने के आह्वान पर पुलिस कर्मचारियों से अपने कार्यस्थल पर लगातार स्वच्छता बनाए रखने, खिड़कियां, दरवाजे, पंखे, फर्नीचर व रिकॉर्ड इत्यादि की लगातार देखभाल करने को भी कहा गया। पुलिस लाईन, थाना व चौकी परिसर को स्वच्छ तथा सुंदर बनाए रखने के लिए साफ-सफाई करने के लिए श्रमदान का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।