स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रोहतक रेंज के 16 जवानों को पदोन्नति का तोहफा मिला है। पुलिस महानिरीक्षक रोहतक रेंज, रोहतक श्री राकेश कुमार आर्य ने रेंज के अंतर्गत चारों जिलों के 16 पुलिस कर्मचारियों की पदोन्नति बारे (अप्रूवल) अनुमोदन प्रदान करते हुए सभी पुलिस कर्मचारियों को शुभकामनाएं दी गई है। रेंज के अंतर्गत रोहतक, भिवानी व झज्जर जिलों में तैनात 16 पुलिस कर्मचारियों को पदोन्नति का तोहफा मिला है। आईजी श्री राकेश कुमार आर्य द्वारा रेंज के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर तैनात 16 मुख्य सिपाहियों की पदोन्नति के संबंध में अनुमोदन करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। आईजी राकेश कुमार आर्य ने विभागीय नियमों व शर्तों को पूर्ण करने वाले जिला रोहतक के 05, झज्जर के 07 तथा जिला भिवानी के 04 मुख्य सिपाहियों को तोहफा देते हुए उनकी पदोन्नति के संबंध में निर्देश दिए हैं। पदोन्नति के संबंध में किए गए अनुमोदन पर संबंधित जिला के पुलिस प्रमुखों द्वारा उपरोक्त कर्मचारियों की पदोन्नति के संबंध में आदेश जारी किए जाएंगे।
पुलिस महानिरीक्षक राकेश कुमार आर्य ने रेंज के 16 हैड कॉन्स्टेबल्स को एएसआई के पद पर पदोन्नति के संबंध में निर्देश जारी किए हैं। रेंज के अंतर्गत जिला झज्जर, रोहतक व भिवानी में तैनात प्रधान सिपाहियों की सहायक उपनिरीक्षक के पद पर पदोन्नति बारे अनुमोदन किया गया है। अनुमोदित किए गए पुलिस कर्मचारियों में जिला रोहतक में तैनात मुख्य सिपाही राजेश कुमार नंबर 1658 रोहतक, बलजीत सिंह 191, नवीन कुमार 1765, संत कुमार 190 तथा मनजीत कुमार 1168 रोहतक की पदोन्नति बारे निर्देश किए गए हैं। इसी प्रकार से जिला झज्जर में तैनात मुख्य सिपाही राजेश कुमार नंबर 793 झज्जर, संजीत कुमार 740, सतपाल 27, सुरेंद्र 14, सुनील 1075, सहदेव 1287 तथा योगेश नम्बर 1069 झज्जर को सहायक उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नति बारे निर्देशित किया गया है। वहीं जिला भिवानी में तैनात मुख्य सिपाही रामदिया नंबर 82 भिवानी, प्रवीण कुमार 85, सुभाष 746 तथा सुरेंद्र नंबर 700 भिवानी की सहायक उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नति बारे अनुमोदन किया गया है।
आईजी राकेश कुमार आर्य ने पदोन्नति पाने वाले पुलिस जवानों के सुखद भविष्य की कामना करते हुए कहा कि अपेक्षा करता हूं कि नये पद पर नई ऊर्जा के साथ सभी पुलिस कर्मचारी बेहतरीन कार्य करेंगे। थाना/चौकी में आने वाले फरियादी की अच्छे से सुनवाई करके, उसके प्रति सहानुभुति, सहयोग व निष्पक्षता के सूत्र पर चलकर सभी पुलिस विभाग की छवि को निखारने का कार्य करेंगे। विभिन्न स्थानों पर तैनात पदोन्नति पाने वाले उपरोक्त सभी जवान मेहनत, लगन, ईमानदारी एवं निष्ठा पूर्वक अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए ड्यूटी को बेहतरीन तरीके से करेंगे।