स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए नशे को जड़ से खत्म करना जरूरी

विशेष संवाददाता चिमन लाल

युवा वर्ग को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करें शिक्षण संस्थान: डीसी

झज्जर,

स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक करना जरूरी है। शिक्षण संस्थानों का दायित्व है विद्यार्थियों को नशे के खिलाफ जागरूक करें। डीसी प्रदीप दहिया ने मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी की अध्यक्षता में हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग उपरांत अधिकारियों को निर्देश देते हुए यह बात कही। मीटिंग में डीसीपी दीपक सहारण भी मौजूद रहे। उपायुक्त ने कहा कि नशे के खिलाफ विभिन्न विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य कर रहे हैं। पुलिस द्वारा नशे के मामलों में प्रभावी कार्रवाई की जा रही है और आरोपियों को सजा दिलाने में भी जिला का बेहतर प्रदर्शन है। उपायुक्त ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि स्कूलों में स्टाफ सदस्यों को नशे के लक्षणों के प्रति जागरूक किया जाए ताकि वह स्कूलों में विद्यार्थियों में नशे की संदिग्ध प्रवृत्ति दिखते ही तुरंत सक्रिय हो जाएं। इसके अलावा बच्चों को नशे से होने वाले नुकसान के बारे में भी जागरूक किया जाए। उन्होंने नशा मुक्ति केंद्रों के नियमित रूप से निरीक्षण करने, दवाइयों की दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने सहित अन्य सभी संभव उपाय करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला में ड्रग बेचने और उपयोग करने वालों पर सख्त कार्यवाही करने की जरूरत है।
डीसी ने कहा कि नशे की प्रवृति को समाज से खत्म करने के लिए सरकार द्वारा अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं । जागरूकता के लिए चलाई जा रही गतिविधियों व योजनाओं को जिले में प्रभावी ढंग से लागू किया जाए। मीटिंग में एडीसी सलोनी शर्मा, सीटीएम रवींद्र मलिक, एसीपी शमशेर सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश खन्ना, जिला समाज कल्याण अधिकारी वीरेंद्र यादव, डीआईओ अमित बंसल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *