बादली
बादली निवासी एक व्यक्ति को षड्यंत्र के तहत घर से बुलाकर उसकी हत्या करने व उसके शव को खुर्दबुर्द करने की नियत से जलाने के मामले में तत्परता से कार्रवाई करते हुए डीएसपी बहादुरगढ़ धर्मबीर सिंह के नेतृत्व में झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा एक नाबालिग सहित तीन आरोपियों को काबू करने में कामयाबी हासिल की गई है। मामले की जानकारी देते डीएसपी बहादुरगढ़ धर्मबीर सिंह ने बताया कि 30 अक्टूबर 2023 की रात को मुकेश अपने घर पर था। मनोज नाम का एक व्यक्ति उसे घर से बुलाकर ले गया था। काफी देर तक जब वह घर नहीं लौटा तो उसकी पत्नी ने उसके पास कॉल की लेकिन मोबाइल फोन बंद था। काफी तलाश करने के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लगा तो मुकेश के परिजनों ने पुलिस को शिकायत दी। शिकायत पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए एक नवंबर 2023 को थाना बादली में अपराधिक मामला दर्ज किया गया था। उपरोक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन द्वारा मामले की गहनता से जांच पड़ताल करने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए उपरोक्त मामले की गहनता से छानबीन करते हुए एक नाबालिग सहित तीन आरोपियो को काबु किया गया। पकड़े गए आरोपियों ने प्राथमिक पूछताछ में उपरोक्त मामले का खुलासा किया। आरोपियों की निशान देही पर घटनास्थल पर पहुंचकर बारीकी से जांच पड़ताल करते हुए आवश्यक साक्ष्य एकत्रित किए गए। षड्यंत्र के तहत मुकेश को घर से बुलाकर उसकी गोली मारकर हत्या करने व शव को खुर्दबुर्द करने की नीयत से जलाने के मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक महोदय झज्जर डॉ अर्पित जैन द्वारा स्वयं मौका पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे।
उन्होंने बताया कि थाना प्रबंधक बादली उपनिरीक्षक रमेश चंद की टीम द्वारा पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीनों को अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार एक नाबालिग आरोपी को बाल सुधारगृह फरीदाबाद भेज दिया गया। पकड़े गए दो बालिग आरोपियों केशीराम व मनोज को पूछताछ के लिए 03 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। आरोपियों से पूछताछ में षड्यंत्र के तहत की गई हत्या की उपरोक्त वारदात का खुलासा हुआ। आरोपियों ने मुकेश की गोली मारकर हत्या कर दी थी और उसके शव को खुर्द-बुर्द करने के लिए गांव पाहसौर की बणी में लेजाकर जला दिया था। उन्होंने बताया कि मुकेश के अपहरण व हत्या करने के मामले की प्रारंभिक जांच में पहला नाम मनोज का सामने आया था। मनोज अपने साथियों के साथ मृतक को उसके घर से बुलाकर ले गया था। जिसके बाद वारदात की परते खुलती गई। पकड़े गए बादली निवासी दोनों आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि कुछ दिन पहले नाबालिग पर गोली चलने के मामले में नाबालिग के पिता को शक था कि इसके पीछे मृतक मुकेश का हाथ है। इसी सन्देह की रंजिश के कारण उन्होंने मुकेश की हत्या करके शव को जलाने की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों की निशान देही पर उनके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल की गई स्लेरियो गाड़ी व एक पिकअप गाड़ी तथा तीन मोबाईल फोन बरामद किए गए। उपरोक्त वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की धरपकड़ तथा मामले की जांच पड़ताल की कार्रवाई लगातार जारी है।