बहादुरगढ़
रोहतक सापला रोड पर स्थित एक होटल पर गांव डाबोदा खुर्द निवासी एक व्यक्ति की हत्या के मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम द्वारा एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक आसौदा निरीक्षक जसवीर सिंह ने बताया कि प्रदीप निवासी डाबोदा खुर्द ने शिकायत देते हुए बताया कि उसका भाई मृतक इंद्रजीत प्रोपर्टी डीलर का काम करता था। उसका भाई 11 अक्टूबर 2021 को अपने दोस्त अमित व रवि के साथ सापला रोहतक रोड पर बने एक होटल पर गया था। इस दौरान उसके साथी होटल में कमरा बुक करने के लिए होटल के काउंटर पर गए हुए थे। तभी एक मोटरसाइकिल पर तीन लड़के आए और उन्होंने गाड़ी में बैठे उसके भाई पर अंधाधुंध 5-7 गोलियां चला दी और मोटरसाइकिल पर बैठकर मौके से फरार हो गए। उपचार के लिए जब उसके भाई को सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना आसौदा में हत्या का आपराधिक मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने बताया कि आपराधिक मामलों पर गहनता से कार्रवाई करने तथा मामले के वांछित दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के संबंध में पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशानुसार उपरोक्त मामले में कार्रवाई करते हुए वांछित एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। थाना में तैनात उप निरीक्षक मुकेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गांव नूना माजरा के एरिया से काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान हिमांशु निवासी गांव देशलपुर जिला झज्जर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी ने प्राथमिक पूछताछ में गोली मारकर हत्या करने के उपरोक्त मामले का खुलासा किया। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। माननीय अदालत से आरोपी को पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। रिमांड के दौरान पूछताछ के पश्चात आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत में पेश किया गया। जहां से आरोपी को न्यायिक हिरासत भेज दिया गया।