विशेष संवाददाता चिमन लाल
रोहतक पुलिस ने हथियार के बल पर हुई लूट की वारदात मे शामिल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। प्रभारी थाना अर्बन एस्टेट निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि गांव निडाना जिला जींद हाल किरायेदार सैक्टर-4 रोहतक निवासी सुमित की शिकायत के आधार पर अभियोग अंकित कर जांच शुरु की गई। प्रारंभिक जांच मे सामने आया कि दिनांक 17.09.2023 को सुमित अपनी पत्नी के साथ मार्केट से वापिस गाडी मे अपने घर जा रहा था। सुमित जब सुपवा यूनिवर्सिटी के पास पहुंचा तो सुमित को लगा कि उसकी गाडी का टायर पंचर हुआ है। उसने अपनी गाडी से नीचे उतर कर देखा तो टायर मे पैंचर नही मिला। तभी दो नौजवान युवक हाथो मे पिस्तौल सहित आये। युवको ने सुमित व उसकी पत्नी से फोन व पर्स ले लिये। युवक सुमित की गाडी, दो मोबाइल फोन व पर्स लेकर मौके से फरार हो गये।
उन्होंने बताया कि मामले की जांच स.उप.नि. राजबीर द्वारा अमल मे लाई गई। दौराने जांच दिनांक 21.02.2025 को आरोपी सुमित उर्फ़ काली निवासी इन्द्रा कॉलोनी को प्रोडक्शन वारंट पर हासिल कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ हत्या, अवैध हथियार, लूट के मामले दर्ज है।