हर घर तिरंगा अभियान के तहत जागरूकता वैन ने किए जिला के 50 से अधिक गांव कवर : उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह

विशेष संवाददाता चिमन लाल

15 अगस्त तक जिला के 100 से अधिक गांवों में वैन द्वारा लोगों को किया जाएगा जागरूक

रोहतक

उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन एवं रेडक्रॉस समिति द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत शुरू किए गए जागरूकता रथ के माध्यम से जिला के 50 से अधिक गांव अभी तक कवर किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि जिला रेडक्रॉस समिति द्वारा आधुनिक तकनीक पर आधारित जागरूकता वैन तैयार की गई है जो म्यूजिक सिस्टम से बनी हुई है और जिसके चारों ओर हर घर तिरंगा अभियान के लिए आम जन को जागरूक करते हुए पोस्टर बनाए गए हैं। हर घर तिरंगा अभियान के तहत लाखनमाजरा महाविद्यालय एवं विभिन्न स्थानों पर और गांव में हर घर तिरंगा अभियान के लिए युवाओं को जागरूक किया गया। यह जागरूकता वैन आज रोहतक शहर के विभिन्न स्थानों पर आमजन को जागरूक करते हुए लाखनमाजरा कॉलेज में पहुंची और वहां सैकड़ों युवाओं को हर घर तिरंगा अभियान के बारे में जानकारी दी गई। यह जागरूकता वैन 15 अगस्त तक जिला के 100 से अधिक गांवों कवर करेगी तथा महम और सांपला उपमंडल में भी जागरूकता अभियान जारी है।
उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि कलानौर सहित विभिन्न स्थानों पर जागरूकता अभियान के माध्यम से राष्ट्रीय ध्वज के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए लोगों को अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर रेडक्रॉस सचिव श्याम सुंदर, जिला प्रशिक्षण अधिकारी रविदत्त, टेक्निकल कोऑर्डिनेटर विशाल सहित अनेक गण मन लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *