पहाड़गंज भाजपा युवा मोर्चा द्वारा सुनील कक्कड़, अध्यक्ष जिला करोल बाग के नेतृत्व में दिल्ली के पहाड़ गंज स्थित तेल मंडी, घी मंडी, मंटोला 6 टूटी चौक और कसेरू वालान में पानी की दिक्कत को लेकर भ्रष्ट केजरीवाल और दिल्ली सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और स्थानीय निवासियों से बात करके उनकी परेशानी को समझा।
इस मौके पर भाजपा के सभी साथियों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आवाज़ उठाई और भ्रष्ट दिल्ली सरकार से जवाब माँगा।