सरकार ने बजट 2024 में जब से सोने पर आयात शुल्क घटाया है, आम आदमी को सस्ते सोने का इंतजार है. कस्टम की तमाम औपचारिकताएं पूरी करने के बाद आखिरकार सस्ता सोना अब भारत में आ गया और संभावना जताई जा रही कि 1 अगस्त से कम आयात शुल्क वाला सोना बिकना शुरू हो जाएगा।
इसका मतलब है कि आपको कल से सोना और सस्ता मिल सकता है. गौरतलब है कि सरकार ने सोने पर आयात शुल्क में सीधे तौर पर 9 फीसदी की कटौती की है।
वित्तमंत्री ने 23 जुलाई को बजट पेश करते समय सोने पर आयात शुल्क को 15 फीसदी से घटाकर 6 फीसदी कर दिया था. आयात शुल्क घटाने का असर वैसे तो बाजार पर तत्काल प्रभाव से दिखना शुरू हो गया था, लेकिन बाहर से सस्ते सोने का आयात होने में कुछ समय लगा है. आयात किया गया सोना तमाम तरह की कस्टम की औपचारिकताओं के बाद देश में आता है. जाहिर है कि इसमें कुछ समय लगा, लेकिन माना जा रहा है कि 1 अगस्त से देश में रिवाइज आयात शुल्क वाला सोना आ जाएगा और खुदरा बाजार में इसी की बिक्री होनी शुरू हो जाएगी।
ऑल बुलियन एंड जूलर्स एसोसिएशन के चेयरमैन योगेश सिंघल का कहना है कि कस्टम की औपचारिकताएं निभाने में करीब एक सप्ताह का समय लगा और 1 अगस्त से देश में कम आयात शुल्क वाला गोल्ड पहुंच जाएगा. जाहिर है कि इसका असर सोने की खुदरा कीमतों पर भी दिखेगा. आयात शुल्क में 9 फीसदी कटौती हुई है तो ग्राहकों को भी लगभग इतना ही सस्ता सोना मिलेगा. अगर रुपये में देखा जाए तो सोना प्रति तोला करीब 5 से 6 हजार रुपये तक सस्ता हो जाएगा।
योगेश सिंघल ने कहा कि आयात शुल्क में कटौती किए जाने से सोने के ब्लैक मार्केट पर भी तगड़ी चोट पड़ेगी. ज्वैलर्स भी अब ग्राहकों से सोने पर प्रीमियम नहीं वसूल पाएंगे. इसका मतलब है कि अभी तक ब्लैक में सोने को मंगाकर कुछ ज्वैलर्स 15 फीसदी वाला प्रीमियम आयात शुल्क वसूल रहे थे. लेकिन, आयात शुल्क में कटौती के बाद ऐसे ज्वैलर्स की मंशा पर पानी फिर जाएगा।
भले ही कम आयात शुल्क वाला सोना अब देश में आएगा, लेकिन सोने पर कस्टम ड्यूटी घटने का असर बजट के बाद से ही दिखने लगा है. IBJA के अनुसार, बजट से एक दिन पहले 24 कैरेट वाले गोल्ड का रेट 73,218 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो आज यानी 31 अगस्त को 69,309 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव बिक रहा है. इसका मतलब हुआ कि बजट पेश होने के बाद से सराफा बाजार में सोने का खुदरा दाम 3,909 रुपये कम हो गया है।