200 मामलों में शामिल अलवर राजस्थान का रहने वाले बदमाश को पश्चिमी जिला स्पेशल स्टाफ की टीम ने किया गिरफ्तार

पश्चिमी जिला के स्पेशल स्टाफ की पुलिस टीम ने राजस्थान अलवर के रहने वाले ऐसे शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया हैजो दिल्ली के कई थाना इलाकों में ताबड़तोड़ गोल्ड चेन की स्नैचिंग करने के 200 से ज्यादा मामलों को अंजाम दे चुका है उसके पास से 9 गोल्ड चेन और एक बाईक बरामद की है जिस पर यह वारदात को अंजाम देता था। पकड़े गए बदमाश की पहिचान रंजीत सिंह उर्फ बिल्ला के रूप में हुई है यह पहले से ही 40 मामलों में शामिल रहा है। एडिशनल डीसीपी अक्षत कौशल ने बताया कि इस बदमाश को पकड़ने के लिए ऑपरेशन सेल पश्चिमी जिला एसीपी अरविंद कुमार के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर मंजीत सबइंस्पेक्टर के कनिष्ठ लाकड़ा हैडकांस्टेबल विजय रिषि देवेन्द सिपाही संदीप लोकेश आदि टीम को लगाया और टीम को कामयाबी मिली।पुलिस ने जब इससे पूछताछ की तो इसने पुलिस को बताया कि वह 200 से ज्यादा मामलों को अब तक अंजाम दे चुका है। कहाँ कहाँ उसके बारे में उसे जानकारी भी नही है। इसके पास से पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल को भी बरामद किया और इसे गिरफ्तार किया है।आरोपी बिल्ला फिलहाल निहाल विहार इलाके का रहने वाला है, जो मोटरसाइकिल इससे बरामद की गई है वह राजेंद्र नगर थाना इलाके से चुराई गई थी। जो गोल्ड चेन बरामद किए गए हैं, वह पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर, हरी नगर और जनकपुरी थाना इलाके से इसने लूटे थे। पहले से इसके ऊपर जो 40 मामले हैं उनमें से 22 लूट के और स्नैचिंग के हैं। यह 3 साल पहले कोविड में बेल पर जेल से रिहा हुआ था उसके बाद यह दिल्ली से शिफ्ट होकर राजस्थान अलवर चला गया। निहाल विहार इलाके में 2020 में जब इसने एक महिला से गोल्ड चेन लूटा तो उसके हस्बैंड ने इसे रंगे हाथ दबोच लिया था। यह अकेले ही वारदात को अंजाम देता है, दाहिने हाथ से मोटरसाइकिल चलाता है और बाएं हाथ से पलक झपकते लेडीज या जेंट्स के गले से गोल्ड चेन लूटने में माहिर है। यह पीछे शोल्डर बैग इस तरह से रखता है जैसे एक कोई ऑफिस में काम करने वाला हो। पूरा प्रॉपर हेलमेट पहन करके निकलता है, बाद में वारदात को अंजाम देने के बाद अपना हुलिया चेंज कर लेता है।पुलिस ने इसके पास से सोने की 9 चेन और एक बाईक बरामद की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *