पश्चिमी जिला के स्पेशल स्टाफ की पुलिस टीम ने राजस्थान अलवर के रहने वाले ऐसे शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया हैजो दिल्ली के कई थाना इलाकों में ताबड़तोड़ गोल्ड चेन की स्नैचिंग करने के 200 से ज्यादा मामलों को अंजाम दे चुका है उसके पास से 9 गोल्ड चेन और एक बाईक बरामद की है जिस पर यह वारदात को अंजाम देता था। पकड़े गए बदमाश की पहिचान रंजीत सिंह उर्फ बिल्ला के रूप में हुई है यह पहले से ही 40 मामलों में शामिल रहा है। एडिशनल डीसीपी अक्षत कौशल ने बताया कि इस बदमाश को पकड़ने के लिए ऑपरेशन सेल पश्चिमी जिला एसीपी अरविंद कुमार के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर मंजीत सबइंस्पेक्टर के कनिष्ठ लाकड़ा हैडकांस्टेबल विजय रिषि देवेन्द सिपाही संदीप लोकेश आदि टीम को लगाया और टीम को कामयाबी मिली।पुलिस ने जब इससे पूछताछ की तो इसने पुलिस को बताया कि वह 200 से ज्यादा मामलों को अब तक अंजाम दे चुका है। कहाँ कहाँ उसके बारे में उसे जानकारी भी नही है। इसके पास से पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल को भी बरामद किया और इसे गिरफ्तार किया है।आरोपी बिल्ला फिलहाल निहाल विहार इलाके का रहने वाला है, जो मोटरसाइकिल इससे बरामद की गई है वह राजेंद्र नगर थाना इलाके से चुराई गई थी। जो गोल्ड चेन बरामद किए गए हैं, वह पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर, हरी नगर और जनकपुरी थाना इलाके से इसने लूटे थे। पहले से इसके ऊपर जो 40 मामले हैं उनमें से 22 लूट के और स्नैचिंग के हैं। यह 3 साल पहले कोविड में बेल पर जेल से रिहा हुआ था उसके बाद यह दिल्ली से शिफ्ट होकर राजस्थान अलवर चला गया। निहाल विहार इलाके में 2020 में जब इसने एक महिला से गोल्ड चेन लूटा तो उसके हस्बैंड ने इसे रंगे हाथ दबोच लिया था। यह अकेले ही वारदात को अंजाम देता है, दाहिने हाथ से मोटरसाइकिल चलाता है और बाएं हाथ से पलक झपकते लेडीज या जेंट्स के गले से गोल्ड चेन लूटने में माहिर है। यह पीछे शोल्डर बैग इस तरह से रखता है जैसे एक कोई ऑफिस में काम करने वाला हो। पूरा प्रॉपर हेलमेट पहन करके निकलता है, बाद में वारदात को अंजाम देने के बाद अपना हुलिया चेंज कर लेता है।पुलिस ने इसके पास से सोने की 9 चेन और एक बाईक बरामद की है।
Related Posts
MP J.P. Nishad Inaugurates Nameplate at Madipur Residence of BJP Leader Pradeep Yadav
By Ashok Kumar Nirbhay New Delhi : Rajya Sabha MP J.P. Nishad inaugurated a nameplate at the Madipur residence of…
मादीपुर शक्ति केंद्र प्रमुख प्रदीप यादव के मादीपुर निवास पर राज्यसभा सांसद जे पी निषाद ने नेम प्लेट लगाई
अशोक कुमार निर्भय नई दिल्ली। दिल्ली प्रदेश ओबीसी मोर्चा जिला पश्चिमी के महामंत्री और मादीपुर शक्ति केंद्र प्रमुख प्रदीप यादव के…
केजरीवाल के सामने दिग्गजों की चुनौती,नई दिल्ली विधानसभा सीट पर जबरदस्त मुकाबला
दिल्ली विधानसभा चुनाव की गहमागहमी के बीच नई दिल्ली विधानसभा सीट इस बार चर्चा का केंद्र बनी हुई है। यहां…