पुलिस कर्मचारियों के स्वास्थ्य जांच के लिए पुलिस लाईन झज्जर में लगाया गया विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर 

झज्जर

झज्जर पुलिस के जवानों को चुस्त तंदुरुस्त व रोगमुक्त बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस लाईन झज्जर में विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक श्री वसीम अकरम के दिशा निर्देशानुसार बृहस्पतिवार को पुलिसकर्मियों की स्वास्थ्य जांच के लिए एक विशेष हैल्थ चैकअप कैम्प का आयोजन पुलिस लाईन में किया गया। विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा पुलिसकर्मियों व उनके परिजनों के स्वास्थ्य की जांच की गई। विशेष रूप से आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर में करीब 80 पुलिस कर्मचारियों व उनके परिजनों के स्वास्थ्य सम्बन्धी जांच की गई। स्वास्थ्य जांच शिविर में जांच के दौरान विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा स्वस्थ रहने के लिए स्वास्थ्य से संबंधित अनेक तरह के टिप्स भी बतलाएं गए।

              जानकारी देते हुए पुलिस लाइन झज्जर डिस्पेंसरी के प्रभारी फार्मासिस्ट संजीव कुमार ने बताया कि लाईन में स्थित डिस्पेंसरी में आयोजित विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर के दौरान श्री बालाजी एक्शन मेडिकल इंस्टीट्यूट दिल्ली के डॉ अली हृदय रोग विशेषज्ञ, डॉ देवेंद्र हड्डी रोग विशेषज्ञ एवं जनरल फिजीशियन व डॉक्टर श्रुति भाटिया स्त्री रोग विशेषज्ञ की टीम द्वारा पुलिस कर्मचारियों व उनके परिजनों की स्वास्थ्य संबंधी जांच की गई। विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर मे विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य का बारीकी से परीक्षण किया गया। शिविर मे पुलिस कर्मचारियों के साथ-साथ उनके पारिवारिक सदस्यों के स्वास्थ्य की जांच भी की गई। जांच शिविर में हृदय रोग, बी•पी, शुगर, रक्त जांच व अन्य आवश्यक शारीरिक प्रक्रियाओं की जांच की गई। एसपी श्री वसीम अकरम के दिशा निर्देश अनुसार लगाए गए हेल्थ चेकअप कैंप का उद्देश्य यही है कि बीमारी की समय पर पहचान हो सके और उसका समय रहते अच्छे से इलाज करवाया जा सके। स्वस्थ रहने के लिए जीवन शैली बदलने, खानपान व रहन सहन का तरीका ठीक करने तथा जहां आवश्यक हो दवाई लेने को कहा। उन्होंने श्री बालाजी हॉस्पिटल से आए विशेषज्ञ चिकित्सकों का पुलिस लाइन, झज्जर आकर जवानों के स्वास्थ्य  की जांच करने पर आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *