हत्या के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

झज्जर

आपसी लेनदेन के विवाद को लेकर हुई गांव दुजाना निवासी एक युवक की हत्या के मामले में तत्परता से कार्रवाई करते हुए झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक दुजाना निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि रमेश निवासी दुजाना ने शिकायत देते हुए बताया कि 28 जून 2023 को उसे सूचना मिली कि उसके लड़के रिंकू की पानी में डूबने से तबीयत खराब हो गई। जिसे इलाज के लिए पीजीआई रोहतक ले जाया गया है। जब वहां पहुंचा तो उसके लड़के की मौत हो चुकी थी। अगली सुबह उसे पता चला कि उसके गांव के ही भारत ने अपने साथियों के साथ मिलकर किसी बात को लेकर हुई कहासुनी पर उसके लड़के को डंडों से चोटे मारी हैं। जिसके कारण उसके लड़के की मौत हो गई। मारपीट की वारदात को छुपाने के लिए उन्होंने झूठी अफवाह फैला दी कि उसके लड़के की मौत पानी में डूबने से हुई है। उपरोक्त शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना दुजाना में हत्या का अपराधिक मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने बताया कि अपराधिक मामलों पर शीघ्रता से कार्रवाई करने तथा मामले के वांछित दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के संबंध में पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉक्टर अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशानुसार उपरोक्त मामले में तत्परता से कार्रवाई करते हुए थाना की पुलिस टीम द्वारा एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान भारत निवासी गांव दुजाना के तौर पर की गई। प्राथमिक पूछताछ में आरोपी ने उपरोक्त वारदात के संबंध में खुलासा किया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत झज्जर में पेश किया गया। माननीय अदालत से आरोपी को पूछताछ के लिए 02 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। पुलिस रिमांड के दौरान पूछताछ में वारदात में शामिल अन्य आरोपियों के संबंध में खुलासा हुआ। जिसके पश्चात पुलिस की टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए उपरोक्त वारदात में शामिल दो अन्य आरोपियों को काबू किया गया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अमित तथा हर्ष उर्फ हरसू दोनों निवासी गांव दुजाना के तौर पर हुई। पूछताछ के दौरान आरोपियों से वारदात में प्रयोग की गई गाड़ी, मोटरसाइकिल व डंडे बरामद हुए। दो दिन के रिमांड के पश्चात आरोपी भारत व दो अन्य आरोपियों अमित तथा हर्ष के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीनों को अदालत में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेशानुसार तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *