झज्जर
झज्जर पुलिस लाइन में शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। हरियाणा उदय मुहिम के तहत पुलिस लाइन झज्जर में आयोजित विशेष रक्तदान शिविर के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस के जवानों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉक्टर अर्पित जैन के दिशा निर्देश अनुसार डीएसपी शमशेर सिंह दहिया के मार्गदर्शन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर के संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी शमशेर सिंह ने बताया कि हरियाणा उदय का प्रोग्राम पूरे हरियाणा में चलाया जा रहा है। उसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए आज झज्जर पुलिस लाइन के कम्युनिटी सेंटर में पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉक्टर अर्पित जैन के दिशा निर्देशानुसार रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रेडक्रॉस झज्जर द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर के दौरान चिकित्सकों तथा तकनीकी सहायकों की टीम मुख्य रूप से मौजूद रहे। शिविर के दौरान झज्जर पुलिस के जवानों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। जिसमें डीएसपी प्रदीप कुमार व अरविंद दहिया सहित करीब 51 पुलिस जवानों ने रक्तदान किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है। जो किसी भी रूप में किसी भी जरूरतमंद के काम आता है। रक्तदान शिविर के दौरान डीएसपी शमशेर सिंह दहिया, डीएसपी प्रदीप कुमार तथा डीएसपी अरविंद दहिया ने रक्तदान करने वाले जवानों का उत्साहवर्धन करते हुए बैज भी लगाएं। रक्तदान करने वाले झज्जर पुलिस के जवानों को प्रमाण पत्र देते हुए उनका हौसला बढ़ाया गया।