वृक्षारोपण महाअभियान को आगे बढ़ाते हुए केजरीवाल सरकार द्वारा दिल्ली के द्वारका में मनाया गया दूसरा वन महोत्सव

वनमहोत्सव कार्यक्रम के दौरान वृक्षारोपण प्रगति को दिल्लीवासियों के लिए उपलब्ध कराने हेतु ग्रीन एक्शन प्लान पोर्टल https://gap.eforest.delhi.gov.in/ की शुरुआत की गई – गोपाल राय

दिल्ली के पर्यावरण एवं वन मंत्री श्री  गोपाल राय द्वारा आज पश्चिमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के द्वारका  से दूसरे ‘वन महोत्सव’ की शुरूआत की गई | कार्यक्रम के दौरान वृक्षारोपण प्रगति को दिल्लीवासियों के लिए उपलब्ध कराने हेतु ग्रीन एक्शन प्लान पोर्टल की शुरुआत की गई | कार्यक्रम  में पूर्व सांसद महाबल मिश्रा समेत पश्चिमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के विधायक गुलाब सिंह , राजकुमारी ढिल्लों , राजेश ऋषि , धनवती चंदेला , नरेश बालियान और गिरीश सोनी ; आरडब्लूए  के सदस्य और विभिन्न स्कूलों के ईको क्लब के बच्चों और शिक्षकों ने अपनी भागीदारी दर्ज कराई | केजरीवाल सरकार द्वारा इस साल लगभग 52 लाख से ज़्यादा पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया गया है | इसके अलावा 50 लाख पौधा / झाड़ी एनडीएमसी द्वारा लगाए जाएंगे |कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगो को विभाग द्वारा फ्री औषधीय पौधे भी बाटें गए |

दिल्ली के पर्यावरण एवं वन मंत्री श्री  गोपाल राय द्वारा वन महोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत के बाद उपस्थित लोगो, बच्चों और अध्यापको को सम्बोधित करते हुए उन्होंने बताया कि दिल्ली के अंदर प्रदूषण एक बड़ी चुनौती के रूप में हर समय मौजूद रहता है। हमारी सरकार बनने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली के प्रदूषण स्तर को कम करने के लिए लगातार काम किए हैं। उन तमाम उपायों के परिणाम स्वरूप दिल्ली के अंदर प्रदूषण के स्तर में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है और दिल्ली के अंदर हरित क्षेत्र (ग्रीन कवर ) में काफी इज़ाफ़ा देखा गया है | प्रत्येक वर्ष वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत दिल्ली सरकार द्वारा ग्रीन एक्शन प्लान के तहत राज्य में वृक्षारोपण अभियान चलाया जाता है। इसी के चलते इस वर्ष समर एक्शन प्लान के 14 बिन्दुओ में शामिल वृक्षारोपण महाअभियान को गति देने के लिए 9 जुलाई को आईएआरआई पूसा से वन महोत्सव की शुरूआत की गई | उसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए आज पश्चिमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में हम दूसरा वन महोत्सव कार्यक्रम मना रहे है | इस साल हमारी सरकार पूरे 7 हफ्तों तक प्रत्येक रविवार को दिल्ली के अलग-अलग  लोकसभा क्षेत्रों में वृक्षारोपण और पौधा वितरण के ज़रिये वन महोत्सव को पूरी दिल्ली के साथ मिलकर मना रही है | इस नेक पहल में सरकार का साथ देने के लिए प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र से विभिन्न स्कूलों के बच्चे और अध्यापक भी मौजूद रहे | अगला वन महोत्सव कार्यक्रम 30 जुलाई को दक्षिणी लोकसभा क्षेत्र के असोला भाटी में मनाया जाएगा |

उन्होंने बताया की दिल्ली के ग्रीन बेल्ट को बढ़ाने और दिल्ली के प्रदूषण को कम करने के लिए हर साल वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है। केजरीवाल सरकार के दूसरे कार्यकाल यानी साल 2020 से जबसे हमारी सरकार बनी है 2022 – 23 तक 1 करोड़ 18 लाख पौधे लगाए गए है | इस वर्ष भी हमारी सरकार ने 52 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया है | इस लक्ष्य को सभी 21 सम्बंधित विभागों की हरित एजेंसियो के द्वारा पूरा किया जाएगा | इसके अलावा 50 लाख पौधा / झाड़ी एनडीएमसी द्वारा लगाए जाएंगे |

– वृक्षारोपण प्रगति को दिल्लीवासियों के लिए उपलब्ध कराने हेतु ग्रीन एक्शन प्लान पोर्टल की शुरुआत :*

पर्यावरण एवं वन मंत्री श्री गोपाल राय ने बताया कि ग्रीन एक्शन प्लान के सफल परिणाम को सुनिश्चित करने के लिए, वन और वन्यजीव विभाग द्वारा वृक्षारोपण स्थलों की जियो लोकेशन और तस्वीरों के साथ मासिक वृक्षारोपण प्रगति को दिल्लीवासियों के लिए उपलब्ध कराने हेतु https://gap.eforest.delhi.gov.in/ नामक ग्रीन एक्शन प्लान पोर्टल शुरू किया  है।इस पोर्टल के द्वारा दिल्लीवासी 

• वृक्षारोपण स्थल की जियो लोकेशन की जनकारी प्राप्त कर सकते है | 

• साथ ही वृक्षारोपित पौधों के लिए अपना फीडबैक भी दे सकते है | 

इसके अलावा, वृक्षारोपण की वृद्धि और सर्वाइवल रेट की निगरानी करने के लिए पोर्टल में थर्ड पार्टी ऑडिट रिपोर्ट प्रस्तुत करने का प्रावधान भी शामिल किया गया है।

उन्होंने आगे बताया की पिछले वनमहोत्सव कार्यक्रम में विभाग द्वारा पौध वितरण के लिए ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत भी की गई थी | जहा से दिल्लीवासी मुफ्त पौध की बुकिंग कर सकते है | इस ऑनलाइन पोर्टल के द्वारा आवेदक को बुक की गई पौध के साथ एक सेल्फी क्लिक करने और पोर्टल पर अपलोड करने की आवश्यकता होगी | जिसके द्वारा विभाग वितरित की गई पौध के रियल टाइम डेटा की जानकारी रख सकेंगे |

पर्यावरण एवं वन मंत्री श्री  गोपाल राय ने बताया कि वन महोत्सव कार्यक्रम का केवल एक ही लक्ष्य है की हम सभी लोग मिल कर वृक्षारोपण अभियान को महाअभियान बना सके | केजरीवाल सरकार अपने स्तर पर प्रयास कर रही है। लेकिन मैं समझता हूँ की अगर हम सभी वृक्षारोपण को अपनी संस्कृति और रोजाना की जिंदगी में  शामिल करेंगे, तो जल्द ही दिल्ली को प्रदूषण की समस्या से निजात दिला सकेंगे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *