झज्जर :
जिला में चोरी, गृह भेदन व पशु चोरी आदि की घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर पुख्ता प्रबंध करने के संबंध में एसपी डॉ अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश किए गए हैं। उन्होंने जिला के सभी पुलिस अधिकारियों व थाना प्रबंधको को पशु चोरी, गृहभेदन व अन्य आपराधिक वारदातों पर अंकुश लगाने तथा उपरोक्त किस्म की आपराधिक वारदातों के वांछित दोषियों की धरपकड़ के लिए सख्ती से कार्रवाई करने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश किए गए हैं। चोरी, पशु चोरी व ग्रहभेदन आदि की घटनाओं को रोकने तथा वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए कारगर कार्यवाही करने के लिए थाना प्रबंधको व चौकी प्रभारियों को विशेष रूप से कड़े दिशा निर्देश दिए गए हैं। पशु चोरी व गृह भेदन इत्यादि की घटनाओं पर कड़ा संज्ञान लेते हुए एसपी डॉ अर्पित जैन ने इस प्रकार की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए पुख्ता प्रबंध करने के निर्देश किए गए हैं। जिला के विभिन्न थानों में दर्ज चोरी के लंबित मामलों पर गहनता से कार्रवाई करने के संबंध में भी निर्देश दिए गए हैं।
एसपी डॉ अर्पित जैन ने जिला के सभी थाना प्रबंधकों को निर्देश देते हुए कहा कि चोरी, पशु चोरी व अन्य आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पीसीआर, राइडर्स तथा पैदल गश्त पार्टियों को तैनात कर के गांव स्तर पर ग्रामीणों की मदद से अंजान पशु खरीदने वालों संदिग्ध वाहनों पर भी विशेष निगरानी रखी जाए। मौजिज ग्रामीणों से संपर्क करके करके कड़ी निगरानी के साथ साथ गांव स्तर पर ठीकरी पहरा लगवाने के लिए भी विशेष प्रयास किए जाएं। चोरी व अन्य आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए समुचित एवं ठोस कार्यवाही की जाए। गश्त पार्टियों की चिन्हित मार्गो पर तैनाती व संदिग्ध व्यक्तियों तथा वाहनों की चैकिंग की जाए। सभी थाना प्रबंधक अपने अपने एरिया के गांवों में सरपंच एवं मौजिज व्यक्तियों से मिलकर पशु चोरी तथा गृह भेदन इत्यादि वारदातों की रोकथाम के लिए ठीकरी पहरा लगवाने के साथ-साथ आम लोगों को अपने स्तर पर भी सजग रहने बारे जागरूक करें।
एसपी डॉ अर्पित जैन ने बताया कि सभी थाना प्रबंधको व चौकी प्रभारियों को चोरी, नशा तस्करी व अन्य आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए समुचित एवं ठोस कार्यवाही करने के कड़े दिशानिर्देश किए हैं। थाना प्रबंधकों को उनके एरिया में नाका, पीसीआर व गश्त पार्टियों की लगातार तैनाती करके कड़ी निगाह रखने बारे सख्त निर्देश किए गए हैं। चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के साथ साथ चोरी के दर्ज मामलों की गहनता से छानबीन करने तथा वांछित दोषियों को शीघ्रता से गिरफ्तार करने के लिए समुचित प्रबंध करने के सख्त आदेश दिए गए हैं। सभी थाना प्रबंधकों को अपने अपने एरिया में पीसीआर , राइडर व गश्त पार्टियों की चिन्हित मार्गो पर तैनाती व सख्ती से चैकिंग करते हुए प्रत्येक गतिविधि पर कड़ी नजर रखने के दिशा निर्देश किए गए हैं। सभी थाना प्रबंधक व चौकी प्रभारियों को स्वयं भी अपने अपने एरिया में संदिग्ध व्यक्तियों तथा वाहनों की चैकिंग के दिशा-निर्देश किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि गृह भेदन, पशु चोरी व अन्य आपराधिक वारदातों तथा नशा के अवैध धंधे की रोकथाम के लिए पुलिस गश्त के अतिरिक्त सभी गांवों में ठीकरी पहरा लगवाने के निर्देश दिए गए हैं।थाना प्रबंधक अपने अपने एरिया के गांवों में सरपंच एवं मौजिज व्यक्तियों से मिलकर पशु चोरी तथा गृह भेदन इत्यादि वारदातों की रोकथाम के लिए ठीकरी पहरा लगवाने की व्यवस्था करेंगे। थाना प्रबंधक स्वयं भी गश्त करते हुए रात्रि ड्यूटी पर तैनात पुलिस पार्टियों व ठीकरी पहरा को चैक करेंगे तथा प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखेंगे। सभी थाना प्रबन्धकों व चौकी प्रभारियों को अपने अपने एरिया के मौजिज एवं गणमान्य व्यक्तियों से संपर्क करके प्रत्येक गांव में ठीकरी पहरा लगवाने बारे विशेष हिदायत की गई है।