रोहतक रेंज में गौरवमयी ढंग से मनाया जाएगा 77 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह: राकेश कुमार आर्य, आईपीएस, आईजी रोहतक रेंज
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आगामी 15 अगस्त 2023 को 77 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह को गौरवमयी ढंग से मनाया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस समारोह को शांतिपूर्वक एवं गौरव पूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए रोहतक रेंज के आईजी राकेश कुमार आर्य द्वारा सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध करने के निर्देश दिए गए हैं। रोहतक रेंज के अंतर्गत चारों जिलों में 77 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह को गौरवमयी व शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर पुलिस महानिरीक्षक रोहतक रेंज रोहतक श्री राकेश कुमार आर्य द्वारा रोहतक रेंज के अंतर्गत सभी पुलिस प्रमुखों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। रेंज के अंतर्गत जिला रोहतक, झज्जर, भिवानी तथा चरखी दादरी के पुलिस अधिकारियों को स्वतंत्रता दिवस समारोह को शांतिपूर्वक संपन्न कराने व सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध करने बारे दिशा निर्देश दिए गए हैं। रोहतक रेंज के अंतर्गत सभी पुलिस अधिकारियों को अपने अपने जिला में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के साथ साथ वांछित आरोपियों को पकड़ने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए। आगामी स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर जिला के विभिन्न स्थानों पर अवैध रूप से रहने वाले विदेशी नागरिकों धरपकड़ के लिए गंभीरता से कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। विशेष अभियान चलाकर अजनबी व्यक्तियों व किरायेदारों की पुलिस वेरिफिकेशन करवाने तथा धर्मशाला, होटल, गैस्ट हाउस व पीजी इत्यादि स्थानों की गहनता से चैकिंग करके वहां रह रहे लोगों का पुलिस सत्यापन करवाने के निर्देश दिए गए हैं। विचाराधीन कुख्यात अपराधियों, कोर्ट से बरी हो चुके बदमाशों, हिस्ट्रीशीटर व दुश्चरित्र व्यक्तियों की गतिविधियों पर कड़ी निगाह रखने, अति वांछित दोषियों, उद्घोषित अपराधियों व बेल जंपर आरोपियों की धरपकड़ करने के लिए विशेष अभियान चलाने तथा शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए हैं।
आईजी राकेश कुमार आर्य ने कहा कि आगामी स्वतंत्रता दिवस को मद्देनजर रखते हुए दिल्ली पुलिस के साथ समन्वय स्थापित करके दिल्ली व अन्य जिलों के साथ लगती सीमाओं पर विशेष नाके लगाकर वाहनों की गहनता से जांच की जाए। भीड़भाड़ वाले स्थानों जैसे मॉल, बस अड्डा, रेलवे स्टेशन व मार्केट इत्यादि में पैदल गश्त कराई जाए। व्यवसायिक संस्थानों के प्रबंधकों के साथ बैठक करके सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया जाए। सभी पार्किंग मालिकों व संस्थानों से संपर्क करके सभी वाहन कार, मोटरसाइकिल, स्कूटर व साइकिल आदि को पार्क करने से पहले अच्छी तरह से चैक करके ही खड़ा करने के निर्देश व अन्य आवश्यक हिदायतें दी जाएं। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि जहां-जहां भी सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, वह सुचारू रूप से कार्य कर रहे हैं। ड्रोन बेचने व उनकी रिपेयर करने वालों को सावधानी बारे आवश्यक हिदायतें दी जाएं। किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए आकस्मिक योजना का प्लान तैयार रखा जाए। साथ ही क्षेत्र में व्यवस्थाओं को शांति पूर्वक एवं सुचारू बनाए रखने के लिए प्रत्येक गतिविधि पर कड़ी निगाह रखने तथा आवश्यकतानुसार उपरोक्त के अतिरिक्त अपने स्तर पर सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध करने के दिशानिर्देश किए गए हैं।