झज्जर
नशा मुक्त भारत अभियान के तहत शुक्रवार को डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल पुलिस लाइन झज्जर में नशा के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर स्कूल में पहुंचे पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन ने विद्यार्थियों को नशा के दुष्प्रभाव के प्रति जागरुक किया। नशा मुक्त भारत अभियान के तहत स्कूल में बच्चों की पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस लाइन एरिया में बच्चों ने नशा के विरुद्ध जागरूकता रैली निकालकर हर तरह के नशा छोड़ने का आह्वान किया। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह दिवस अंतरराष्ट्रीय समाज को नशीली दवाओं के दुरूपयोग एवं अवैध तस्करी को रोकने के लिए मनाया जाता है। जिस प्रकार आज का युवा नशे की गिरफ्त में फँसता जा रहा है, वह देश दुनिया के लिए गहरी चिंता का विषय है। क्योंकि नशे की लत व्यक्ति को अपराधों की ओर उन्मुख करती है, जो किसी भी सभ्य समाज के लिए सबसे बड़ी चुनौती होती है। उन्होंने बताया कि यदि युवा अपने माता-पिता के चेहरे को ध्यान में रखकर कोई भी कार्य करे तो इस बात की कोई संभावना नहीं बचती कि उनसे कोई गलत कार्य भी हो सकता है। इसके साथ ही जीवन में आने वाले विभिन्न आयामों के लिए स्वयं के लिए लक्ष्य अवश्य निर्धारित करना चाहिए। लक्ष्य निर्धारित करते समय भारत रत्न डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के सुझाव को अवश्य ध्यान में रखना चाहिए, जिन्होंने कहा था कि “सदा बड़े लक्ष्यों का चुनाव करें, छोटे लक्ष्य अपराध होते हैं।” यदि आज का युवा इन बातों को अपने जीवन में आत्मसात कर ले तो वह सफल तो होगा ही साथ ही एक सुसभ्य नागरिक भी बनेगा। जो किसी भी समाज व देश की रीढ़ होते हैं। उन्होंने बच्चों को आगाह करते हुए कहा कि वो मोबाईल रूपी नशे से भी दूरियाँ बना कर रखें। जिसमें आपके बेशकीमती समय का एक बहुत बड़ा हिस्सा बर्बाद हो जाता है। जिसके दूरगामी परिणाम बहुत ही नुकसानदायक हो सकते है। अंत में प्रधानाचार्य श्री संतोष कुमार तिवारी ने मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले बच्चों को पुरस्कार देते हुए मुख्य अतिथि द्वारा उनका उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों को भारत को नशामुक्त बनाने की शपथ दिलाकर कार्यक्रम का समापन किया गया।