झज्जर
सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक झज्जर शाखा की ओर से मंगलवार को डीएसपी झज्जर शमशेर दहिया की मुख्य मौजूदगी में ट्रैफिक प्रभारी झज्जर उप निरीक्षक बलवान सिंह को नवनिर्मित 10 ट्रैफिक बैरिकेड सौंपे गए। जानकारी देते हुए यातायात प्रभारी झज्जर उपनिरीक्षक बलवान सिंह ने बताया कि सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक शाखा झज्जर के क्षेत्रीय प्रबंधक राजीव यादव व अन्य बैंक अधिकारियों ने शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से नियंत्रित एवं बेहतर करने को लेकर ट्रैफिक बैरीकेड झज्जर पुलिस को सौंपे गए है। बैंक द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्व निर्वहन योजना के तहत विशेष रूप से बनवाए गए 10 बैरिकेड को मंगलवार को झज्जर पुलिस के हवाले किया गया। इस दौरान यातायात व्यवस्था को प्रभावी बनाने पर भी विस्तृत चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि ट्रैफिक जाम व सड़क दुर्घटनाओं को रोकने में उपरोक्त बैरिकेड सहायक साबित होंगे तथा यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने से आम जनता को भी सहूलियत होगी। इस अवसर पर डीएसपी झज्जर शमशेर सिंह दहिया व अन्य पुलिस कर्मचारियों की मौजूदगी में बैंक अधिकारी मनीष कुमार, सीनियर मैनेजर नरेंद्र देशवाल व अन्य बैंक कर्मचारी स्टाफ मौजूद रहे।