झज्जर
बॉक्सिंग की एशियन चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जितने पर एसपी डॉ अर्पित जैन ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में विजेता खिलाड़ी का उत्साहवर्धन करते हुए सम्मानित किया गया। साइबर क्राइम थाना झज्जर में तैनात महिला मुख्य सिपाही अंजूबाला की सुपुत्री प्राची ने एशियन चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीतने कामयाबी हासिल की है। जॉर्डन में आयोजित एशियन बाक्सिंग चैंपियनशिप 2023 में कांस्य पदक विजेता खिलाडी प्राची का उत्साहवर्धन करते हुए एसपी डॉ अर्पित जैन द्वारा उपहार स्वरूप स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। एसपी डॉ अर्पित जैन ने झज्जर पुलिस में तैनात महिला मुख्य सिपाही एवं बॉक्सिंग में अनेक पदक विजेता अंजू बाला की सुपुत्री प्राची को एशियन चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर बधाई देते हुए भविष्य में स्वर्ण पदक लाने की भी शुभकामनाएं दी। सीनियर वुमन नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल विजेता अंजूबाला ने अपनी बेटी प्राची के साथ बाग जहांआरा स्टेडियम झज्जर में कोच हितेश के मार्गदर्शन में बॉक्सिंग की कोचिंग लेनी आरम्भ की थी। वह अब तक नेशनल लेवल की अनेक प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुकी है। इनमें से रोहतक में आयोजित की गई प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए उसने स्वर्ण पदक हासिल किया था। नेशनल प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल विजेता अंजूबाला ने बताया कि उसकी बेटी प्राची ने वर्ष 2021 में स्वीडन में हुई बॉक्सिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल, वर्ष 2022 में तमिलनाडु में हुई नेशनल प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल तथा वर्ष 2023 सितंबर में हुई खेलो इंडिया टैलेंट प्रतियोगिता के दौरान गोल्ड मेडल हासिल किया था। वह अपनी बेटी प्राची को अंतर्राष्ट्रीय स्तर की चैंपियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन करने व स्वर्ण पदक के लिए तैयारी करवा रही है।