ड्रोन ट्रेनिंग लेकर आत्मनिर्भर बनें किसानः डीसी
झज्जर, 28 जनवरी
डीसी प्रदीप दहिया ने बताया कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने युवा किसानों और बेरोजगार युवाओं को मुफ्त ड्रोन पायलट प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य किसानों को ड्रोन तकनीक से परिचित कराना और खेती में लागत व श्रम की बचत सुनिश्चित करना है। 27 जनवरी से आवेदन शुरू हो चुके हैं व 10 फरवरी तक ऑनलाइन पंजीकरण करवाया जा सकता है। डीसी ने कहा कि ड्रोन तकनीक से किसानों को कई फायदे होंगे। इससे न केवल फसलों पर कीटनाशकों और उर्वरकों का छिड़काव आसान होगा, बल्कि सटीक कृषि डेटा संग्रहण, फसल निगरानी, और सिंचाई प्रबंधन में भी मदद मिलेगी। हरियाणा सरकार का यह कदम किसानों को आत्मनिर्भर बनाने और कृषि क्षेत्र में टेक्नोलॉजी के उपयोग को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा।
कृषि विभाग के उप कृषि निदेशक श्री जितेंद्र अहलावत ने जानकारी देते हुए बताया कि इच्छुक किसान और बेरोजगार युवा विभागीय पोर्टल (www.agriharyana.gov.in) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए और उसके पास कम से कम दसवीं पास का प्रमाणपत्र एवं वैध पासपोर्ट होना अनिवार्य है। प्रशिक्षण के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन उपायुक्त की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय कार्यकारी समिति द्वारा किया जाएगा। चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए किसान सहायक कृषि अभियंता या उप कृषि निदेशक कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।