वरिष्ठ पत्रकार चिमन लाल
रोहतक
रोहतक पुलिस की टीम ने रोहद टोल प्लाजा पर मैनपावर का ठेका लेने वाले सांपला निवासी युवक पर हुये जानलेवा हमले की वारदात को हल करते हुये वारदात मे शामिल रहे तीन आरोपियो को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। प्रभारी थाना सांपला निरीक्षक बिजेन्दर सिंह ने बताया कि दिनांक 03.02.2025 को पुलिस को सूचना मिली कि सांपला बाजार में गोली चली है तथा एक युवक को चोटें आई है। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुचकर स्थिति को संभाला तथा जांच शुरू कर दी। सांपला निवासी सुनील की शिकायत के आधार पर अभियोग अंकित कर जांच शुरु की गई। प्रारंभिक जाँच में सामने आया कि सुनील ने रोहद टोल प्लाजा पर मैनपावर का ठेका ले रखा है। दिनांक 03.02.2025 को वह रोहद टोल प्लाजा से अपने दोस्त की गाड़ी में गली के बाहर तक आया। उसका दोस्त उसे गली के बाहर उतार कर चला गया। वह पैदल-2 अपने घर की तरफ़ जा रहा था तभी गाडी मे सवार 5/6 लडके मुंह पर कपडा बांधे हुये आये। युवको के पास लाठी/डंडो व पिस्तौल था। एक युवक गाडी से उतरा और सुनील पर जान से मारने की नीयत से फॉयर किया। सुनील बाल-2 बच गया व गिर गया। युवको ने लाठी/डंडो से हमला कर दिया। सुनील के शोर करने पर भीड़ इकट्ठा होते देख युवक जान से मारने की धमकी देते हुये गाडी मे सवार होकर मौके से फरार हो गये। मामले की जांच पुलिस चौकी प्रभारी पीएसआई अंकिता द्वारा अमल में लाई गई। दौराने जांच दिनांक 08.02.2025 को वारदात में शामिल रहे आरोपी निशांत, प्रवेश व रोहित तीनो निवासी घोषियान मौहल्ला को गिरफ़्तार किया गया। आरोपियो को पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।